शक्ति जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 सकरेली (बा) से कड़ी टक्कर दे रहे अन्नपूर्णा बाराद्वार के आयुष शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मिल रहा जन समर्थन तो वहीं बुजुर्ग कह रहे बेटा तोला जीताबो ए दारी चुनाव, आयुष ने कहा- पूरे क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली के साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का दिलाएंगे समुचित लाभ




शक्ति जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 सकरेली (बा) से कड़ी टक्कर दे रहे अन्नपूर्णा बाराद्वार के आयुष शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मिल रहा जन समर्थन तो वहीं बुजुर्ग कह रहे बेटा तोला जीताबो ए दारी चुनाव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नवगठित शक्ति जिले की प्रथम जिला पंचायत के लिए हो रहे निर्वाचन में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 सकरेली (बा) से अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले बाराद्वार के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के आयुष शर्मा मैदान में है, तथा जिस दिन से आयुष शर्मा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 से अपना नामांकन फॉर्म भरा, उस दिन से ही पूरे जिला पंचायत क्षेत्र की जनता जहां उन्हें सदस्य चुनने के लिए आतुर नजर आ रही है तो वहीं अन्नपूर्णा परिवार की सफलताओं की माने तो वर्तमान में हुए नगर पंचायत बाराद्वार के चुनाव में वार्ड क्रमांक- 07 से जितेश शर्मा निर्विरोध पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए तो वहीं इनका पूरा परिवार आज सेवा कार्यो तथा जनकल्याण के लिए दशकों से काम करते आ रहा है
एवं इसी परिवार के आयुष शर्मा जो की समाज सेवी दिनेश शर्मा के सुपुत्र हैं, एवं नए युवा तुर्क के रूप में नई सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास की कल्पना संजोए हुए आयुष एक-एक घर जाकर लोगों से दो पत्ती छाप में वोट डालने की अपील कर रहे हैं,तथा आयुष शर्मा का कहना है कि नवगठित जिला पंचायत शक्ति की यह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 सकरेली बाराद्वार के अंतर्गत आज जितने भी गांव है उन गांव का तेजी से विकास हम सभी मिलजुल कर करेंगे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज बिष्णु देव के मुख्यमंत्री वाली सरकार एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार की सभी योजनाओं का इस क्षेत्र के आम जनता को सीधा लाभ दिलाने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे एवं आज ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली, बिजली, युवाओं को रोजगार तथा सर्व वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे तथा आयुष शर्मा के इस प्रचार के तरीके को देखकर जहां युवा उनके साथ चल रहे हैं, तो वहीं बुजुर्ग जन भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं, एवं माताओ का भी कहना है कि आज एक नवयुवक को हम सभी अपना जिला पंचायत सदस्य चुनकर उन्हें जिला पंचायत में अपना प्रतिनिधि के रूप में भेजेंगे
आयुष शर्मा के चुनाव प्रचार के दौरान जहां भारी भीड़ उमड़ रही है,एवम उन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के एक-एक गांव में जाकर लोगों से सीधे संपर्क किया है एवं आयुष शर्मा का पूरा परिवार इस चुनाव के प्रचार में जुटा हुआ है, तो वहीं आज पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 में प्रचार एवं जनसंपर्क के मामलों में आयुष शर्मा अग्रणी स्थान पर हैं, तथा पूरे क्षेत्र में आज दो पत्ती छाप की लहर दिखाई दे रही है






