



सक्ति के जेबीडीएव्ही स्कूल में श्री राम को समर्पित हुआ आनंद मेला एवम फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिता, बच्चों की प्रस्तुति की हुई सराहना, डायरेक्टर अनिल दरयानी ने कहा- भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर बनना हम सभी के लिए गौरव
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-स्थानीय विद्यालय जे बी डी ए व्ही हायर सेकेण्डरी स्कूल कसेर पारा सक्ति में The Devotional Day Ram आयेंगे की थीम पर पूरा कार्यक्रम रखा गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ सुमित शर्मा,मनीष कथुरिया,अनीस खान, टी.पी.उपाध्याय,नितिन सोनी योगेश साहू एवं विद्यालय के अध्यक्ष अनिल दरयानी ने माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।जिसमे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी, एल के जी, यू के जी,क्लास 1 तथा क्लास 2 के बच्चो ने भाग लिया।श्री राम ,माता सीता,लक्ष्मण जी,हनुमान जी , कृष्णा जी,राधा रानी,मीरा बाई,शिव पार्वती,भोले नाथ,झांसी की रानी,भगत सिंग,मोदी जी,राहुल गांधी,विष्णुदेव साय,आर्मी ऑफिसर,डॉक्टर, बार्बी गर्ल, परी , मिस इंडिया,प्रिंसेस,पंडित जी,नीरज चोपड़ा,खान सर,ममता बनर्जी,वाट्सअप, डेटॉल, ट्री,वाटर ड्रॉप,पंजाबी गर्ल,सावित्रीबाई फुले आदि का रोल बहुत ही अच्छे से प्ले किया
विद्यालय के क्लास 3rd,4thएवम् क्लास 5th तथा क्लास 8th के बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे नृत्य प्रस्तुत किए गए।जिनकी सुंदर प्रस्तुति पर कार्यक्रम में उपस्थित अथितियो तथा सभी अभिभावकों ने सराहना की।इसी दौरान आनंद मेला में भी क्लास 6th से क्लास 12th तक के बच्चों ने अपने स्टॉल में जी तोड़ मेहनत की और सभी दर्शकों को अपना ग्राहक बनाकर मुनाफा लिया।चेयरमैन अनिल दरयानी , राजकुमार दरयानी एवम प्राचार्या के.नागमणि राव ने अपने पूरे शिक्षक शिक्षिकाओं तथा बच्चों को बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से टीम वर्क के लिए सराहना की, कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका कंचन कसेर, नजमा खान,पूर्णिमा कसेर,छवि दरयानी,बबली चौहान,मनीषा रत्नाकर,अंजलि देवांगन,अंजलि राज,गंगा कसेर,मनीषा चौहान, ज्योति महंत, इंदु विश्वकर्मा,कोमल यादव, दिव्या शर्मा, साजदा खान,शाहबाज बनो, कृष्णा सोनी, श्रेया द्विवेदी, बाल्या दुबे,भावना सोन,फुलेस्वरी पटेल,शिक्षक पी. पी.गोस्वामी,राजेश पटेल,आशीष यादव,पुनिराम पटेल,कपिल पटेल,उज्ज्वल कसेर,विनय अग्रवाल, किशन शर्मा, सूरज चौहान विशाल यादव एवम उप प्राचार्य रामनरायण धीवर तथा संचालक समिति सदस्य अंकित दरयानी ,सुनील दरयानी का विशेष सहयोग रहा


