शक्ति के प्रतिष्ठित अग्रवाल कंप्यूटर इन्फोटेक के संचालक आनंद अग्रवाल को पितृ शोक, पिता मांगेराम अग्रवाल का हुआ निधन, 11 अगस्त को मारवाड़ी मुक्ति धाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार


शक्ति के प्रतिष्ठित अग्रवाल कंप्यूटर इन्फोटेक के संचालक आनंद अग्रवाल को पितृ शोक, पिता मांगेराम अग्रवाल का हुआ निधन, 11 अगस्त को मारवाड़ी मुक्ति धाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फ़र्म मनीराम मांगेराम अग्रवाल एवं अग्रवाल कंप्यूटर एंड इन्फोटेक वार्ड क्रमांक- 10 अखराभाटा के संचालक आनंद कुमार अग्रवाल के पूज्य पिताजी श्री मांगेराम अग्रवाल का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 11 अगस्त 2025 दिन- सोमवार को तड़के सुबह हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 11 अगस्त 2025 दिन-सोमवार को सुबह 11:30 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा,अंतिम संस्कार यात्रा गृह निवास वार्ड क्रमांक- 10 अखराभाटा हरि किराना स्टोर के पास शक्ति से निकलेगी, मांगेराम अग्रवाल अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए तथा वे मृदुभाषी, मिलनसार, धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, एवं उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है



