शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर होगी अमृत वर्षा, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज जी) के सानिध्य में होगा गुरु चरण पादुका पूजन, देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे भक्तजन, धर्म की रक्षा के लिए पराशक्ति ज्योतिष पीठम दशकों से कर रहा कार्य




शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर होगी अमृत वर्षा, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज जी) के सानिध्य में होगा गुरु चरण पादुका पूजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार ने 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव अमृत वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया है, इस अवसर पर महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी (भरत महाराज) के सानिध्य में 3 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से महा अभिषेक कार्यक्रम, दोपहर 12:00 से श्री गुरु चरण पादुका पूजन कार्यक्रम, दोपहर 12:30 बजे से गुरु उपदेशामृत कार्यक्रम एवं दोपहर 1:00 बजे से गुरु प्रसाद भंडारा का कार्यक्रम होगा
शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा आयोजितगुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है, एवं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से भक्तजन शामिल होंगे, तथा परम पूज्य महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न होगा, ज्ञात हो कि शक्ति शहर में पराशक्ति ज्योतिष पीठम शहर के स्टेशन रोड में पुराने भारतीय स्टेट बैंक के पीछे स्थित है तथा यहां नित प्रतिदिन पूजा- अर्चना एवं विभिन्न अवसरों पर धार्मिक आयोजन संपन्न होते हैं, एवं महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज की प्रसिद्धि भी काफी दूर-दूर तक है, तथा भरत महाराज जी प्रतिवर्ष निरंतर देश के विभिन्न प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विगत कई वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं, तथा इनके दर्शन लाभ मात्र से ही भक्त जनों की सभी समस्याओं का निराकरण होता है, पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार ने भी समस्त भक्त जनों को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के इन समस्त आयोजनों में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है




