*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

कमाल की औषधि- मोटापा,बीपी,शुगर जैसी बीमारियों के लिए रामबाण है औषधिय गुणों से से परिपूर्ण अर्जुन की छाल, स्वास्थ्य हित में प्रसारित, आपको इसके सेवन से लाभ मिले तो अन्य लोगों को भी जरूर बताएं, जाने किन-किन बीमारियों के लिए यह औषधि बन सकती है लाभकारी

कमाल की औषधि- मोटापा,बीपी,शुगर जैसी बीमारियों के लिए रामबाण है औषधिय गुणों से से परिपूर्ण अर्जुन की छाल, स्वास्थ्य हित में प्रसारित, आपको इसके सेवन से लाभ मिले तो अन्य लोगों को भी जरूर बताएं, जाने किन-किन बीमारियों के लिए यह औषधि बन सकती है लाभकारी kshititech
अर्जुन की छाल
कमाल की औषधि- मोटापा,बीपी,शुगर जैसी बीमारियों के लिए रामबाण है औषधिय गुणों से से परिपूर्ण अर्जुन की छाल, स्वास्थ्य हित में प्रसारित, आपको इसके सेवन से लाभ मिले तो अन्य लोगों को भी जरूर बताएं, जाने किन-किन बीमारियों के लिए यह औषधि बन सकती है लाभकारी kshititech

मोटापा,बीपी,शुगर जैसी बीमारियों के लिए रामबाण है औषधिय गुणों से से परिपूर्ण अर्जुन की छाल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- कोरोना के संक्रमण काल ने जहां पूरी देश- दुनिया के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सजग किया है,तो वहीं उन विपरीत परिस्थितियों में लोगों ने आयुर्वेदिक औषधियो के महत्व को भी समझा है, और उसे महसूस किया है, साथ ही ऐसे ही एक औषधिय गुणों से परिपूर्ण अर्जुन की छाल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए एवं विभिन्न प्रकार की शर्तिया बीमारियों के इलाज के लिए जहां फायदेमंद है,तो वहीं पुरातन काल से लोग इस औषधि का उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने की दिशा में पहल कर रहे हैं,आइये आप हम भी जानते हैं कि अर्जुन की छाल के सेवन से हमारे शरीर से स्वास्थ्य सबधी किन-किन परेशानियों का निराकरण हो सकता है

अर्जुन की छाल मोटापा, हृदय और बीपी रोग को नियंत्रित करती है

आयुर्वेद के अनुसार अर्जुन का पेड़ कई औषधीय गुणों से भरा होता है।
पेड़ के साथ इसकी छाल भी सेहत के लिहाज से काफी अच्छी होती है। इस पेड़ की छाल का पाउडर बनाया जाता है जो कि हृदय रोग, क्षय, कफ, पित्त, कोलेस्ट्रॉल तथा मोटापे जैसी बीमारी को दूर करने के लिये उपयोग होता है। यही नहीं अर्जुन की छाल खूबसूरती निखारने के लिये, झाइयां, पेट दर्द, कान का दर्द, खांसी, श्वेतप्रदर और टीबी आदि के लिये लाभप्रद माना जता है।
अर्जुन का पेड़ भारत में हिमालय की तराई, बिहार और मध्य प्रदेश में ज्यादा पाया जाता है। इसमें बीटा-सिटोस्टिरोल, इलेजिक एसिड, ट्राईहाइड्रोक्सी ट्राईटरपीन, मोनो कार्बोक्सिलिक एसिड, अर्जुनिक एसिड पाया जाता है जिस कारण से यह रोग को दूर करने के लिये काफी माना जाता है। तो चलिए जानते हैं आखिर अर्जुन की छाल किन-किन चीजों में काम आती है यानि की इसके फायदे क्या है…

स्तन कैंसर के लिए है असरकारी

अर्जुन के पेड़ में कसुआरिनिन नामक तत्व पाया जाता है,कसुआरिनिन तत्व के कारण शरीर में कैंसर की कोशिकाएं फैल नहीं पाती हैं। खासतौर पर स्तर कैंसर की कोशिकाओं के विकास को रोकने में अर्जुन की छाल काफी फायदेमंद होती हैं। इसका सेवन करने के लिए एक गिलास गर्म दूध लें। इसमें अर्जुन के पेड़ की छाल का एक चम्मच पाउडर डालें। इसका नियमित रूप से सेवन करने से स्तन कैंसर से बचा जा सकता है।

हृदय रोग से बचाव

यह हृदय रोग वाले लोगों के लिए बहुत लाभकारी दवा होती है. बता दें कि जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा होता है, अगर वे थोड़ी देर पैदल चल लें, तो उनकी सांस फूलने लगती है. ऐसे में अर्जुन की छाल की चाय पीनी चाहिए. यह धमनियों में जमने वाले कोलेस्ट्रॉल और ट्रायग्लूसराइड को कम करती है.

डायबिटीज़ से बचाव

खास बात है कि अर्जुन की छाल एक साथ कई बीमारियों का इलाज कर सकती है. यह डायबिटीज़ की बीमारी में बहुत काम आती है. इसको देसी जामुन में समान मात्रा मिलाकर पीस लें और इसका चूर्ण बनाकर तैयार कर लें. रोजाना सोने से इसको गुनगुने पानी के साथ पिएं.

मोटापे को दूर करे

अगर मोटापा कम करना है, तो अर्जुन की छाल का काढ़ा पिएं. इससे पाचन तंत्र सही बना रहता है. इसका असर जल्दी ही आपको दिखने लगेगा. इस तरह इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहता है.

मुंह के छालों को करे दूर

इस पेड़ की छाल पेट को साफ करती है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है. अगर इसका सेवन रोजाना किया जाए, तो आपके मुंह में कभी छाले नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा यह हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करती है.

पेट की गैस ऊपर आने में करे मदद अर्जुन

अर्जुन की छाल के फायदे एसिडिटी से राहत दिलाने में भी बहुत मददगार होते हैं। अर्जुन की छाल के फायदे का पूरा लाभ उठाने के लिए अर्जुन की छाल का प्रयोग कैसे करें, ये जानना बहुत ज़रूरी है।10-20 मिली अर्जुन छाल के काढ़े का नियमित सेवन करने से उदावर्त्त या पेट की गैस ऊपर आती है और एसिडिटी से राहत मिलती है।

यूरीन में रूकावट दूर करें

अर्जुन की छाल को 2 कप पानी में डालकर उबाल कर पीने से इस रोग में जल्द फायदा मिलता है। इस उपाय को दिन में एक बार करें।

त्वचा के लिए भी है फायदेमंद

अर्जुन की छाल सेहद और सुंदरता दोनों के लिए गुणकारी है। अगर आप त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहते हैं, तो अर्जुन की छाल का पाउडर और कपूर को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो अपने चेहरे को साफ पानी की मदद से धो लें।

पुरानी खांसी

पुरानी खांसी अगर आपकी खांसी काफी पुरानी हो चुकी है और आप इससे परेशान है तो आपको इसके लिए अर्जुन के छाल का सेवन करना चाहिए। इससे आपकी ये समस्या खत्म होगी।

पीलिया

पीलिया अगर आपको पीलिया की समस्या है तो आपको अर्जन की छाल का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको अर्जुन की छाल के चुर्ण को घी में मिलाकर सुबह शाम लेना है।

हड्डियों को बनाए मजबूत

हड्डी टूट जाने पर भी अर्जुन की छाल काफी जल्दी फायदा पहुंचाती है। अर्जुन की छाल के चूर्ण को दूध के साथ लेने से हड्डी जल्दी जुड़ जाती है। यहीं नहीं इसकी छाल का चूर्ण घी में पीस लें और फिर उसे पट्टी में लगा कर बांध लें।

सूजन के समस्या में अर्जुन का प्रयोग

-अर्जुन का काढ़ा या अर्जुन की छाल की चाय बनाकर पीने से सूजन कम होता है।(गुर्दों पर इसका प्रभाव मूत्रल अर्थात् अधिक मूत्र लाने वाला है। हृदय रोगों के अतिरिक्त शरीर के विभिन्न अंगों में पानी पड़ जाने और शरीर के किसी अंग में सूजन आ जाने पर भी अर्जुन का प्रयोग किया जा सकता है

नोट- अर्जुन की छाल पुरातन काल से चली आ रही एक औषधि है, आप इसका सेवन अपने स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञों से चर्चा कर भी कर सकते हैं, तथा इस औषधि के सेवन से मिलने वाले लाभ की जानकारी सार्वजनिक रूप से समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से जनहित में प्रसारित की जाती है, यह भी जानकारी जनहित में प्रसारित की गई है

Back to top button