छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान

गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान kshititech
श्री हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में सबरिया डेरा के बच्चों को होली सामग्री का वितरण
गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान kshititech
श्री हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में सबरिया डेरा के बच्चों को होली सामग्री का वितरण
गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान kshititech
श्री हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में सबरिया डेरा के बच्चों को होली सामग्री का वितरण

बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में सेवा, शिक्षा, रचनात्मक,धार्मिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करने वाली जांजगीर- चांपा जिला मुख्यालय के बनारी की श्री हरि लीला ट्रस्ट द्वारा होली पर्व पर अनुकरणीय पहल करते हुए क्षेत्र के सबरिया डेरा के 100 से ज्यादा बच्चों को होली की सामग्री वितरीत की, तथा श्री हरि लीला ट्रस्ट बनारी जांजगीर के सचिव एवं जन सेवक अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में होली की पूर्व संध्या पर हर साल की तरह इस साल भी रविवार 24 मार्च को बनारी के सबरिया डेरा के बच्चों के साथ होली की खुशियां साझा की

*इस दौरान हरि लीला ट्रस्ट के सचिव जनसेवक अमरसुल्तानिया एवं सभी ट्रस्ट के सदस्य सबरिया डेरा के बच्चों के बीच पहुंचे, इस अवसर पर 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहे जिन्हें रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, बाजा, चॉकलेट, गुब्बारे और मुखौटे का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी गईं,इस अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया ने कहा कि रंगो का यह महापर्व हम सबको एकता, भाईचारे और अपनत्व की प्रेरणा देता है। सभी रंगों का अपना अलग अलगमहत्व है उसी तरह से हम सबका का भी समाज और देश के लिए महत्व है। हम सबकी एकता और सामंजस्य के रंग से देश हमेशा रंगा रहे यही कामना करता हूं और समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं।
बनारी के सबरिया डेरा के बच्चे हरिलील ट्रस्ट से होली का तोहफा पाकर चहक उठे। इस दौरान श्रीमती सुनीता सुल्तानिया, श्रीमती पायल सुल्तानिया,अन्विता, आदित्य, हर्ष, अवनी, यशराज, कियारा सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे

ज्ञात हो की जांजगीर की श्री हरि लीला ट्रस्ट द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा रचनात्मक एवं धार्मिक क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया जा रहे हैं, तथा इस ट्रस्ट ने जहां कोविडकाल में जिला स्वास्थ्य विभाग को लाखों रुपए की मशीन एवं स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करवाई तो प्रति वर्ष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं उच्च शिक्षा चाहने वाले बच्चों को भी कोचिंग की सुविधा भी मोटिवेटर शिविर लगाकर समय-समय पर दिया जा रहा है

गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान kshititech
श्री हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में सबरिया डेरा के बच्चों को होली सामग्री का वितरण
गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे अमर सुल्तानिया एवं उनके परिवार- बनारी की सामाजिक संस्था हरि लीला ट्रस्ट की होली पर्व पर अनुकरणीय पहल- सबरिया डेरा के बच्चों को वितरित की होली की सामग्री एवं मिठाइयां, जन सेवक अमर सुल्तानिया ने कहा- गरीब बच्चों के बीच होली पर्व मना कर मिलती है आत्म संतुष्टि, हरि लीला ट्रस्ट का पूरा परिवार पहुंचा बच्चों के बीच, हरि लीला ट्रस्ट ने सेवा, रचनात्मक, धार्मिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान kshititech
श्री हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में सबरिया डेरा के बच्चों को होली सामग्री का वितरण

प्रातिक्रिया दे

Back to top button