

सरकारी स्कूल झलरौंदा में विज्ञान दिवस पर हर घर- गुब्बारा कार अभियान का हुआ आयोजन, विद्यालय के बच्चों को कार गुब्बारा की दी गई जानकारी, 157 बच्चों ने कार गुब्बारा बनाकर किया अपना प्रदर्शन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-विज्ञान दिवस पर झालरौंदा स्कूल में चलाए गए 157 गुब्बारा कार शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झालरौंदा में विज्ञान दिवस के अवसर पर शिक्षक महेन्द्र कुमार चन्द्रा एवम चंचला चन्द्रा के मार्गदर्शन में “हर घर गुब्बारा कार” अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को गुब्बारा कार के बारे में जानकारी देते हुए उससे सम्बंधित विज्ञान के नियमों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए पूर्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था
जिससे बच्चे सिखकर विभिन्न प्रकार के गुब्बारा कार बना कर लाए थे। जिसका 10 फरवरी को ट्रायल किया गया था। जिसमें 130 बच्चों ने अपने खिलौना गुब्बारा कार का प्रदर्शन किया था। जिसमें एक कार 45 फीट की दूरी तक गया था। इसी कार्यक्रम में 28 फरवरी विज्ञान दिवस के अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा “हर घर गुब्बारा कार” अभियान के तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इस विद्यालय से 157 छात्रों ने गुब्बारा कार का निर्माण कर प्रदर्शन किया, जो कि अपने आप में एक अनूठा प्रदर्शन था। इसको बनाने के लिए छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खाली बॉटल के ढक्कन का प्रयोग चक्के के लिए किया। पेन के खाली कवर, गत्ते, थर्माकोल, खाली डिब्बे आदि का प्रयोग कार का फ्रेम बनाने में किया गया। छात्रों ने कार को आकर्षक बनाने के लिए रंगों और अन्य चीजों का उपयोग किया। सभी छात्र कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे। छोटे बच्चों को कार बनाने में उनके पालकों ने भी सहयोग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक, तार्किक सोच के साथ ही जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा के प्रधान पाठक गिरधर सिंह चन्द्रा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झालरौंदा के प्रधान पाठक रमेश कुमार सूर्यवंशी, शिक्षिका रुचि गोस्वामी एवम शिक्षक दिलीप कुमार सिदार का रहा