छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरव्यवसायसक्ती

अवैध रूप से बन रही कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन,कोल माफियाओं द्वारा करवाए जा रहा निर्माण, पूरे शहर में साइडिंग को लेकर आक्रोश, कभी भी टूट सकता है जनता के गुस्से का गुब्बार, नगर पालिका के निर्णय के विरोध में माफियाओं का चल रहा राज, प्रशासन बेबस

<em>अवैध रूप से बन रही कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन,कोल माफियाओं द्वारा करवाए जा रहा निर्माण, पूरे शहर में साइडिंग को लेकर आक्रोश, कभी भी टूट सकता है जनता के गुस्से का गुब्बार</em>, नगर पालिका के निर्णय के विरोध में माफियाओं का चल रहा राज, प्रशासन बेबस Console Corptech
अवैध कोल साइडिंग निर्माण को लेकर जनता और प्रशासन आमने सामने
<em>अवैध रूप से बन रही कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन,कोल माफियाओं द्वारा करवाए जा रहा निर्माण, पूरे शहर में साइडिंग को लेकर आक्रोश, कभी भी टूट सकता है जनता के गुस्से का गुब्बार</em>, नगर पालिका के निर्णय के विरोध में माफियाओं का चल रहा राज, प्रशासन बेबस Console Corptech
अवैध कोल साइडिंग निर्माण को लेकर जनता और प्रशासन आमने सामने
<em>अवैध रूप से बन रही कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन,कोल माफियाओं द्वारा करवाए जा रहा निर्माण, पूरे शहर में साइडिंग को लेकर आक्रोश, कभी भी टूट सकता है जनता के गुस्से का गुब्बार</em>, नगर पालिका के निर्णय के विरोध में माफियाओं का चल रहा राज, प्रशासन बेबस Console Corptech
अवैध कोल साइडिंग निर्माण को लेकर जनता और प्रशासन आमने सामने

अवैध रूप से बन रही कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन,कोल माफियाओं द्वारा करवाए जा रहा निर्माण, पूरे शहर में साइडिंग को लेकर आक्रोश, कभी भी टूट सकता है जनता के गुस्से का गुब्बार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अकलतरा नगर के पोड़ी भाठा में अवैध रुप से बन रहे कोल साइडिंग के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर सर्वदलीय अकलतरा बचाव संघर्ष समिति के नेतृत्व में बडी संख्या में नगरवासी ज्ञापन देने नगरपालिका पहुंचे जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अनुपस्थिति में भार साधक अधिकारी अशोक कवर को ज्ञापन देकर कार्य को बंद कराने की मांग की गई। उनके द्वारा काम रोकने पर सहमति व्यक्त करते हुए आज ही कार्य को रोकने के लिए पुलिस बल की मांग की गई किन्तु बल नहीं मिलने से कार्य नहीं रोका जा सका। संघर्ष समिति ने कार्य नहीं रुकने की स्थिति में 3 जनवरी को नगर बंद का आव्हान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पोडीभाठा में अवैध रुप से निर्मित किये जा रहे अवैध कोल साइडिंग के पास शासकीय विद्यालय सामुदायिक भवन, पम्प हाउस, एवं आबादी की बसाहट होने के कारण नगर पालिका के जनप्रतिनिधि लगातार विरोध कर रहे है तथा परिषद की बैठक में इसके विरुद्ध निर्णय पारित करके जिला प्रशासन तथा शासन तक अपनी बात पहुंचा रहे है इसके बावजूद कोल माफिया द्वारा कोल साइडिंग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आने वाले समय में न केवल मोहल्लेवासी वरन् नगर के आधे से अधिक आबादी कोयले के कणों से कई प्रकार के बिमारियों के चपेट में आऐंगे। इसके साथ ही वार्ड 5,6 जवाहर पारा के पास स्थित अवैध कोल साइडिंग में कोल मिक्सिंग के कारण उडने वाले कोयले के कण का शिकार जवाहर वासी एवं वार्डवासी हो रहे है। जिससे उनमें असंतोष पनप रहा है,इस अवसर पर कालिका तिवारी, जी पी दिक्षीत, घनश्याम रजवाडे, संतोष अग्रवाल, पुरुषोत्तम नामदेव, नवल केडिया मोहम्मद इमरान आशीष प्रसाद राजन केडिया, महेश्वर टंडन, संतोष महंत, महेश बनाफर सुरेश अग्रवाल, मुनीराम श्रीवास, अरुण साहू, मनोज अग्रवाल, राजेश जायसवाल, पिंटू बरेठ, सुरेश मिर्चन्य, राज सिंह, हनुमान बैष्णव, दीपू महराज, परदेसी यादव, नवरत्न गबेल, लखन यादव, भागीरथी यादव, महक यादव, जगदीश साहू, सीताराम वर्मा, सहित नगरवासी, जनप्रतिनिधि एवं मोहल्लेवासी सम्मिलित थे कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में उपस्थित था

प्रातिक्रिया दे

Back to top button