



नगर पंचायत अड़भार में डेंगू से बचाव हेतु वार्डों में किया जा रहा दवाइयो का छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में डेंगू के प्रकोप की खबरों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार डेंगू से बचाव की दिशा में नगर पंचायत अड़भार ने सक्रियता के साथ कार्य करते हुए शहर के प्रत्येक वार्डों में दवाइयां का छिड़काव प्रारंभ कर दिया है, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग के दिशा- निर्देश पर सफाई दरोगा विकास देवांगन द्वारा 21 सितंबर की सुबह वृहद रूप से प्रत्येक वार्डों में दवाइयो का छिड़काव करवाया गया,तथा इस दौरान प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि डेंगू से बचाव की दिशा में सावधानियां जरूर रखें तथा प्रदेश के कुछ स्थानों पर डेंगू के प्रकोप की जानकारी सुनने को मिल रही है,एवं सभी सावधानी के साथ अपने-अपने वार्डों में रहे, वहीं सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव की दिशा में भी निरंतर जागरुक करते हुए आवश्यक पहल की जाती है, तथा डेंगू से बचाव की दिशा में सुरक्षात्मक उपायों को लेकर स्थानीय नगर पंचायत पूर्ण रूप से सक्रिय है


