शक्ति में अर्जुनलाल रामकुमार सराफ परिवार द्वारा कराया जा रहा है रानी सती दादी जी का अखंड मंगल पाठ, 16 से 17 फरवरी तक होगा अखंड मंगल पाठ, अनवरत 24 घंटे चलेगा मंगल पाठ, 14 चरणों में होगा दादी जी का पाठ, प्रत्येक चरणों में अलग-अलग दादी भक्त महिलाएं हों रही हैं शामिल, 17 फरवरी को होगा भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम


शक्ति में अर्जुनलाल रामकुमार सराफ परिवार द्वारा कराया जा रहा है रानी सती दादी जी का अखंड मंगल पाठ, 16 से 17 फरवरी तक होगा अखंड मंगल पाठ, अनवरत 24 घंटे चलेगा मंगल पाठ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के नोएडा चौक स्थित ज्वेलर्स अर्जुन लाल रामकुमार शराब परिवार द्वारा 16 फरवरी को सुबह अखंड मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो कि 17 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा एवं इस अखंड मंगल पाठ कार्यक्रम में जहां प्रसिद्ध मंगल पाठ गायक दादी जी का पाठ संपन्न करवा रहे हैं, तो वहीं 14 अलग-अलग चरणों में अलग-अलग दादी भक्त महिलाएं इस मंगल पाठ में शामिल पोकर दादी जी की आराधना करेंगी, आयोजक ज्वेलर्स अर्जुन लाल रामकुमार सराफ परिवार के सदस्य राजेश सराफ एवं श्रीमती कविता सराफ सहित सभी परिवारजन इस मंगल पाठ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं शक्ति शहर में पहली बार अखंड मंगल पाठ का आयोजन हो रहा है, तथा 17 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम भी नवधा चौक शक्ति में रखा गया है, एवं अखंड मंगल पाठ को लेकर जहां दादी जी का भव्य दरबार सजाया गया है, तो वहीं बाहर से आये फूलों से सुसज्जित दरबार प्यारा लग रहा है

