कृषि विभाग द्वारा शक्ति जिले में 15 फरवरी को पीएम किसान सम्मन निधि की ई केवाईसी के लिए होगा विशेष ग्राम सभा शिविर, जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल, उप संचालक कृषि शिंदे ने कहा- सभी किसान बंधु अपनी करवाये केवाईसी, 16वीं किस्त के लिए केवाईसी जरूरी, केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि
कृषि विभाग द्वारा शक्ति जिले में 15 फरवरी को पीएम किसान सम्मन निधि की ई के वाई सी के लिए होगा विशेष ग्राम सभा शिविर, जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल, उप संचालक कृषि शिंदे ने कहा- सभी किसान बंधु अपनी करवाये केवाईसी, 16वीं किस्त के लिए केवाईसी जरूरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के विकासखण्ड सक्ती, मालखरौदा, डभरा एवं जैजैपुर के निम्न ग्रामों में जैसे बोकरामुड़ा, देवरी, उपकाचुआं, ऋषभतिर्थ, रैनखोल, जगदल्ली, पनारी, अमलीटिकरा, गौरमुड़ा, अर्जुनी, बेरदा, परसदा कलॉ, डॉडकी, साराईपाली, रानीगांव, डंडई, चमरवाह, कुरदा, बीरभांठा, अमेराडीह, माहुलदीप, सुलौनी, मन्द्रागोढी, भठोरा, मिरौनी, चिखली, बोकरेल, बड़े सीपत, कुलबा, ढीमानी, अण्डा, नरियरा, बसंतपुर, खुरघटी, पुरैना, गांड़ापाली, तुरकापाली, खैराकलॉ, घिवरा, कुसमुल, अमलडिहा, शंकरपाली, मुक्ता, कोटमी, बिलईगढ़, हिरापुर, भैंसामुहान, कोटेतरा, तुसार, बेलादुला, जैजैपुर, भातमहुल, तुमीडिह, सलनी, चिसदा, ठठारी, आमापाली, बिछिया, डोमाडिह, सेंदरी, हसौद, भोथीडिह, देवरघटा, आमगांव, भोथिया में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सी. एस.सी. सेंटर तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 15 फरवरी 2024 को विशेष ग्राम सभा तथा शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई.के.वाय.सी. हेतु ग्राम स्तरीय अभियान चलाया जावेगा
उपरोक्त जानकारी देते हुए कृषि विभाग शक्ति के उप संचालक शशांक शिंदे ने बताया कि सुबह 10.00 बजे से लेकर सायंकाल 05.00 बजे तक समस्त ग्राम पंचायत में उपरोक्त विशेष अभियान के तहत शिविर किया जावेगा। जिन किसानों का पहले ई.के.वाय.सी. हो चुका है अगर उनका नाम सूची में दर्ज है तो योजना का लाभ लेने के लिऐ उनको पुनः ई.के.वाय.सी. कराया जाना आवश्यक है ताकि आगामी 16 वें किस्त हेतु ऐसे किसान वंचित न हो इस अभियान में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिसकी जानकारी सक्ती जिले के उप संचालक कृषि शशांक शिंदे के द्वारा दी गई उन्होने बताया कि शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो इसके लिये विभाग द्वारा कार्यालयीन दिवस में प्रतिदिन मैदानी अमलो नोडल अधिकारी तथा सप्ताह में कलेक्टर जन दर्शन के माध्यम किसानों के समस्या का समाधान किया जाता है एवं जो किसान जानकारी के अभाव में या किसी कारणवश कार्यालय के पहुंच से दूर हैं, उनके लिये इस प्रकार के विशेष अभियान का आयोजन कर समय-समय पर विभाग के माध्यम से हितग्राहियों को शासन के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है