कृषि अधिकारी भी जाएंगे आंदोलन की राह पर- छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम सक्षम अधिकारियों को सौपा ज्ञापन, 23 सितंबर को होगा एक दिवसीय आंदोलन




छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम सक्षम अधिकारियों को सौपा ज्ञापन, 23 सितंबर को होगा एक दिवसीय आंदोलन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 15 सितंबर को शक्ति जिले के विभिन्न विकासखंडो में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों- शक्ति,बाराद्वार, मालखरौदा,अड़भार, डभरा,जैजैपुर, चंद्रपुर,भोथिया एवं हसौद को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश के कृषि मंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया तथा ज्ञापन में बताया गया है कि संघ द्वारा लंबित मांगों को लेकर अनेकों बार शासन को अवगत कराया जा चुका है तथा मांगों के पूरा न होने पर 23 सितंबर 2025 को एक दिवसीय हड़ताल एवं आंदोलन करने की भी जानकारी दी गई है, संघ के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन लाठियां, मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह लोधाम,जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कौशिक, एवं ब्लॉक अध्यक्ष डभरा सहित महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी श्रीमती रेवती लकड़ा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे



