


अग्रवंशीको बड़ी जिम्मेदारी- एस पी गोयल को बनाया गया मुख्य सचिव चीफ सेक्रेटरी,अग्रवंशी के इस गौरवशाली पद पर नियुक्त होने पर समाज बंधुओ ने दी बधाई, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं गोयल,जनवरी 2027 में हो जाएंगे रिटायर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- भारत देश में जनसंख्या की दृष्टि से एवं राजनैतिक रूप से सबसे बड़े राज्य के रूप में स्थापित उत्तर प्रदेश की सरकार ने चीफ सेक्रेटरी मुख्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर IAS एस पी गोयल को मनोनीत किया है, उपरोक्त मनोयन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति से किया गया है, तथा एसपी गोयल प्रतिभावान,कर्तव्यनिष्ठ एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व वाले आईएएस अधिकारी हैं, एवं उनकी नियुक्ति पर देशभर के अग्रवाल समाज के संगठनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश राज्य के चीफ सेक्रेटरी जैसे महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति से राज्य में सुशासन, पारदर्शिता एवं विकास को भी नए नए आयाम मिलेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश आज धर्म की नगरी, प्रसिद्ध प्राकृतिक एवं पर्यटन स्थलों से परिपूर्ण राज्य है, जहां की सर्वाधिक विधानसभा एवं लोकसभा की सीटे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश औद्योगिक दृष्टि से भी एक बड़ा राज्य है तथा ऐसे महत्वपूर्ण राज्य में चीफ सेक्रेटरी जैसा पद काफी अहम होता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी गोयल को बधाई
उत्तर प्रदेश राज्य का चीफ सेक्रेटरी मुख्य सचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एस पी गोयल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप इस अहम जिम्मेदारी के साथ प्रदेश को एक नए आयाम की ओर ले जाएंगे ऐसा हम सभी को विश्वास है
कौन है एसपी गोयल जानिए उनका सर्विस रिकॉर्ड
एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं। यूपी के आईएएस अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट में 1987 बैच के अरुण सिंघल (वर्तमान में भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं) और 1988 बैच के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ही गोयल से सीनियर हैं।एसपी गोयल जनवरी 2027 में रिटायर होंगे। सीनियरिटी लिस्ट में 1989 बैच में देवेश चतुर्वेदी को छोड़कर सभी अफसर इसी साल रिटायर हो जाएंगे। 1990 बैच तक के अफसर भी गोयल से पहले ही रिटायर हो जाएंगे।एसपी गोयल सबसे पहले 1990 में इटावा के असिस्टेंट मजिस्ट्रेट बने। वह मेरठ, बहराइच और अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी रहे। देवरिया, मथुरा, इटावा, प्रयागराज और अलीगढ़ के जिलाधिकारी भी रहे।बसपा की मायावती सरकार में सबसे ताकतवर अफसर रहे कैबिनेट सचिव शशांक शेखर के स्टाफ अफसर रहे।सपा की अखिलेश यादव सरकार में भी प्लानिंग विभाग में सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में प्रमुख सचिव रहे।मोदी सरकार 1.0 में तत्कालीन मानव संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे।मार्च 2017 में यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने पर गोयल मई 2017 में सीएम योगी के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए। तब से अभी तक वह इसी पद पर हैं। उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर यूपी का भी कार्यभार है।