सत्य विद्या ज्वेलर्स के प्रायोजकत्व में शक्ति के शुभम ग्रीन्स में हुआ अंताक्षरी का भव्य आयोजन, अग्रसेन जयंती समारोह समिति ने किया था कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल के प्रतिष्ठित ब्रांडेड हालमार्क वाले सोने- चांदी के शोरूम सत्य विद्या ज्वेलर्स के प्रयोजकत्व में शहर में 30 सितंबर की रात्रि श्री अग्रसेन जयंती समारोह के पखवाड़े के अंतर्गत शुभम ग्रीन्स में अंताक्षरी का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जहां अग्रवाल समाज के लोगों ने सहभागिता की तो वहीं लगभग 32 युगल प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अलग-अलग राउंड में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी तथा पूरे कार्यक्रम को बड़े महानगरों में टीवी सेट पर होने वाले अंताक्षरी की तरह सजाया गया था एवं दीवाने,मस्ताने,परवाने सहित विभिन्न प्रकार के अलग-अलग टेबल लगाकर सभी को इस अंताक्षरी में शामिल होने का मौका दिया गया
वहीं कार्यक्रम के दौरान जहां अग्रवाल समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में सहभागिता की, तो वहीं पूरे कार्यक्रम के प्रायोजक सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल सहित उनके परिवारजन भी मौजूद थे, इनका अग्रवाल सभा शक्ति एवं अग्रसेन जयंती समारोह समिति की ओर से स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया तथा इस अवसर पर श्रीमती मीना अरुण अग्रवाल ने भी बहुत सुंदर बाबा श्याम के भजनों की स्वयं प्रस्तुति दी, जिस पर सभी लोगों ने करतल ध्वनि के माध्यम से उनका स्वागत किया तथा अंताक्षरी के इस कार्यक्रम में जहां घंटो तक लोग डटे रहे तो वहीं श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी लोगों ने उपस्थित होकर रात्रि भोज का भी आनंद लिया, तथा इस रात्रि भोज के डिनर कार्यक्रम में खेमचंद अग्रवाल एवम दिनेश कथूरिया ने पूरे समय उपस्थित होकर इसे व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया
तो वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के प्रभारी श्यामसुंदर अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा शक्ति,श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, सचिव मनीष कथूरिया एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल,प्रतीक जिंदल, सहित पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही तथा अंताक्षरी की टेबल पर जहां शहर की जानी-मानी हस्तियों सहित महिलाओं,बच्चों एवं युवतियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने बताया कि ऐसे आयोजन बहुत कम देखने को मिलते हैं तथा टीवी सेट पर जो अंताक्षरी का कार्यक्रम होता था उसी सेटअप एवं उसी पैटर्न पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है