



नेपाल अग्रवाल महिला मंच विराट नगर द्वारा 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी अग्रभागवत कथा, उज्जवल जी गर्ग कराएंगे कथा का रसपान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-भगवान पशुपतिनाथ की पुण्य पावन धरा नेपाल की अग्रवाल महिला मंच विराट नगर द्वारा आगामी 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक तीन दिवसीय अग्र भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है, इस आयोजन में व्यास पीठ पर प्रमुख कथा वाचक उज्जवल जी गर्ग (महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वर्ण पत्र से सम्मानित) अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करवायनगे,तो वहीं इस पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण कोलकाता की विश्व विख्यात संजीव झांकियां होगी, एवं नेपाल देश में होने वाली इस अग्र भागवत कथा को लेकर नेपाल अग्रवाल महिला मंच विराटनगर द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है, एवं इस पूरे आयोजन में नेपाल देश सहित भारत देश से भी धर्म प्रेमी बंधु शामिल होंगे तथा आयोजन के दौरान आयोजन समिति द्वारा आगंतुक सभी धर्म प्रेमियों के आवास एवं भोजन की भी निशुल्क व्यवस्थाएं की गई है, नेपाल अग्रवाल महिला मंच विराट नगर ने सभी धर्म प्रेमियों को इस तीन दिवसीय आयोजन में सह परिवार शामिल होने की अपील की है