अग्रवाल समाज छत्तीसगढ़ ने किया 21 सदस्यों वाली प्रांतीय अग्र पंचायत समिति का गठन, 27 अप्रैल को भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ निर्णय


अग्रवाल समाज छत्तीसगढ़ ने किया 21 सदस्यों वाली प्रांतीय अग्र पंचायत समिति का गठन, 27 अप्रैल को भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) द्वारा 27 अप्रैल को खुर्सीपार भिलाई में आयोजित अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी की अहम बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों में निवासरत अग्रवाल समाज के लोगों के बीच आए दिन किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए 21 सदस्यों वाली अग्र पंचायत समिति का गठन किया गया है, तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर प्रांतीय स्तर पर एवं स्थानीय स्तर पर अग्र पंचायत समिति के गठन पर जोर दिया जा रहा है, तथा विगत महीनो छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही अग्र पंचायत समिति के गठन को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए इस कार्य को गति दी है, तथा इसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाज के 21 वरिष्ठ जनों को शामिल किया गया है, जो की आने वाले समय में समाज बंधुओ के बीच किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण की दिशा में अपनी सार्थक एवं सकारात्मक पहल करेंगे, तथा इस आगरा पंचायत समिति के गठन के अंतर्गत प्रदेश के सभी स्थानीय अग्रवाल सभाओ में भी ऐसी ही समितियो का गठन किया जाएगा जो कि स्थानीय स्तर पर ही किसी भी प्रकार की चर्चाओं को प्रदेश स्तर पर पहुंचाकर निराकरण की दिशा में अपना योगदान देंगी
तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सम्मेलन की इस 21 सदस्यों वाली अग्र पंचायत समिति के गठन पर समाज बंधुओ ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी समाज में उच्च स्तर पर ऐसी समितियां होनी चाहिए, जो की समय-समय पर किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए त्वरित निराकरण की दिशा में पहल कर सके,21 सदस्यीय छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्र पंचायत समिति में- सियाराम अग्रवाल रायपुर,महेंद्र सेक्सरिया दुर्ग,जयदेव सिंघल दुर्ग,प्रहलाद अग्रवाल सूरजपुर,नेतराम अग्रवाल, भिलाई,रतनलाल अग्रवाल, न्यू खुर्सीपार भिलाई,अशोक मोदी कोरबा, राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, विजय अग्रवाल सागर होटल दुर्ग, बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़,ओमप्रकाश अग्रवाल सरायपाली, नंदकिशोर अग्रवाल सारंगढ़ सुरेश मंगल बिल्हा,श्रीमती शोभा केडिया कोरबा, सतपाल अग्रवाल, रायपुर, प्रदीप गर्ग रायगढ़, दीनदयाल गोयल रायपुर, संतोष अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष ) राजनांदगांव, मनोज अग्रवाल अध्यक्ष मां बमलेश्वरी ट्रस्ट डोंगरगढ़, ओम प्रकाश अग्रवाल सरायपाली एवम मिट्ठू जगजीत अग्रवाल बसना सिंघनपुर का चयन किया गया है