छत्तीसगढ़धार्मिकराजनैतिकरायपुरसक्ती

रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये

<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
अग्रोहाधाम भवन का लोकार्पण करते लोकसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
लोकार्पण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत करते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ करते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- रायगढ़ शहर में 27 दिसंबर का दिन अग्रवाल समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, शहर के जिंदल रोड में भगवानपुर के नजदीक जहां अग्रोहा धाम ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से स्थापित करोड़ों रुपए की लागत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ तो वहीं यह भवन पूरे भारत देश में सामाजिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सबसे बड़ा भवन है, तथा यह भवन अग्रवाल समाज के दानदाताओं के सहयोग से मांगलिक एवं अन्य कार्यों के लिए बनाया गया है, जो की सर्व सुविधा युक्त तीन मंजिला भवन है तथा इस भवन के लोकार्पण पर जहां 27 दिसंबर को सुबह से ही प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी अग्रवाल बंधु यहां पहुंचे हुए थे तो वहीं इस भवन में ही भव्य मंदिर की स्थापना की गई है एवं 27 दिसंबर की शाम इस भवन का लोकार्पण कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ

अग्रवाल समाज द्वारा 6.40 एकड़ क्षेत्र में निर्मित यह भवन सभी समाजों के सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगा, मध्य भारत के सबसे विशाल और सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा, तथा इस भवन का निर्माण साल 2019 में प्रारंभ हुआ था तथा कोविड काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण कार्य किया गया, जो की 27 दिसंबर को लोकार्पित हुआ है, एवं इस भवन के निर्माण में अग्रोहा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं सचिव सुशील मित्तल सहित सभी ट्रस्ट सदस्यों ने अपना योगदान दिया, तो वहीं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सचिव सुशील मित्तल ने विस्तार पूर्वक ट्रस्ट की जानकारी दी, तथा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि आज यह भवन समाज बंधुओ के सहयोग से बना है एवं आने वाले समय में यदि छत्तीसगढ़ शासन अग्रवाल समाज को भूमि उपलब्ध करवाई तो हम 100 करोड रुपए के नए सेवा के प्रोजेक्ट अस्पताल ल,कॉलेज तथा अन्य प्रकल्प चालू करने को तैयार हैं एवं हम 15 दिनों में ही इस कार्य को गति दे देंगे, लोकार्पण अवसर पर जहां पूरे अग्रोहाधाम के नवनिर्मित भवन एवं पूरे परिसर की आकर्षक साज सज्जा की गई थी तो वहीं करीब 10000 की संख्या में अग्रवाल बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे

तथा सभी ने भवन देखकर इसकी मुक्त कंठ के प्रशंसा की, इस अवसर पर डॉक्टर साहिल बंसल द्वारा अग्रसार पत्रिका पुस्तिका का भी विमोचन किया गया एवं परिसर में अग्रोहा धाम भवन के लोकार्पण को लेकर एक हस्ताक्षर रूपी संदेश भी लगाया गया था एवं आगंतुकों के सम्मान में हाईटी तथा रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई एवं कार्यक्रम में अग्रवाल बंधुओ में भी भारी उत्साह देखा गया तथा सभी ने जय अग्रसेन, जय अग्रोहा, जय अग्रवाल के जयघोष लगाए, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज अग्रवाल समाज ने आजादी में जहां अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तो वहीं आज पूरे देश में सेवा के कामों में यह समाज अग्रणी है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी रायगढ़ शहर दानवीरों की भूमि है तथा में इस भूमि को नमन करता हूं, एवं यह समाज सदैव महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी महालक्ष्मी जी की कृपा से सेवा के कार्यों में इसी तरह जुटा रहेगा

*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा कि आज अग्रवाल समाज सदैव आगे बढ़कर काम करता है, एवं मैं रायगढ़ शहर से 20 सालों से सांसद रहा हूं एवं इस शहर के विकास को हम सभी मिलजुल कर करेंगे,कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज रायगढ़ शहर में स्थापित यह अग्रोहा धाम पूरे देश में सबसे बड़ा सामाजिक भवन है जो की आने वाले समय में सर्व समाज के काम आएगा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग ने भी कहा कि आज अग्रवाल समाज रायगढ़ में और भी बड़े काम करना चाहता है तथा हमें शासन जमीन उपलब्ध करवाये, जिससे हम कार्यों को गति दे सके, कार्यक्रम को रायगढ़ शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओपी चौधरी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़ शासन से जमीन की मांग की है तथा मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि वे समाज की इस मांग पर अपनी स्वीकृति दे एवं सेवा के प्रकल्प स्थापित करने की दिशा में पहल करें

कार्यक्रम के पश्चात जहां अग्रोहा धाम भवन के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी ट्रस्टी, दानदाताओं एवं कमरा इत्यादि निर्माण में सहयोग करने वाले सभी बंधुओ का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तो वहीं आभार प्रदर्शन दीपक डोरा ने किया,इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,मंत्री ओ पी चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता अग्रोहा धाम के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव सुशील मित्तल अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, भवन निर्माण में सेवा देने वाले ठेकेदार मुकेश गोयल, सुनील रामदास, सुशील रामदास, अनिल रामदास,मुकेश मित्तल कलानौरिया, अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप गर्ग,सुनील लेन्ध्रा वाला, राधेश्याम अग्रवाल,अजेश अग्रवाल,सहित काफी संख्या में रायगढ़ शहर, जिले, पत्थलगांव, खरसिया, घरघोड़ा, लेलूंगा, जशपुर, अंबिकापुर,सूरजपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, शक्ति, सारंगढ़, बसना, सरायपाली, महासमुंद, पिथौरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं अन्य राज्यों से भी जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री के प्रथम रायगढ़ आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

सक्ति- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार रायगढ़ आगमन पर जहां हजारों की संख्या में काफिले के साथ उनका रोड शो निकला तो कबीर चौक में उनका लड्डू से भी स्वागत हुआ एवं लोगों ने उनके स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बना दिया

लोकसभा अध्यक्ष एवं मंत्री बृजमोहन का हेलीपैड पर हुआ स्वागत

सक्ति- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जिंदल हेलीपैड पर आगमन पर उनके स्वागत के लिए जिंदल ग्रुप के नवीन जिंदल, संभाग आयुक्त के डी कुंजाम,आईजी अजय यादव सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में नवनिर्मित अग्रोहा धाम
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
लोकसभा अध्यक्ष का रायगढ़ हेलीपैड में स्वागत
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
लोकसभा अध्यक्ष का रायगढ़ हेलीपैड में स्वागत
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
लोकसभा अध्यक्ष का रायगढ़ आगमन
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
परिसर में स्थापित भगवान राधा कृष्ण जी का सुंदर मंदिर
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
भवन में स्थापित भगवान अग्रसेन जी की सुंदर प्रतिमा
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रथम रायगढ़ आगमन पर निकला भव्य रोड शो
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
सीएम बिष्णु देव् साय
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह
<em>रायगढ़ में अग्रवाल समाज बनाएगा 100 करोड़ के सेवा प्रोजेक्ट, लोकसभा अध्यक्ष के सामने अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने करी घोषणा, शासन उपलब्ध करवाएगी जमीन, 27 दिसंबर को हुआ करोड़ की लागत से बने अग्रोहा धाम का लोकार्पण, मुख्यमंत्री साय भी रहे मौजूद, सीएम के रायगढ़ पहुंचने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत</em>, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ में बढ़ाएंगे रेल-हवाई सुविधाये kshititech
रायगढ़ में 27 दिसंबर को आयोजित अग्रवाल समाज का अग्रोहा धाम लोकार्पण समारोह

प्रातिक्रिया दे

Back to top button