बरसों बाद शक्ति के घनश्याम पांडेय को मिली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, दीपक बैज की टीम में सचिव बनाए गए घनश्याम महाराज, पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन सिदार भी बने सचिव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष, घनश्याम महाराज ने किया महंत जी एवं कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त, कहा पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ करूंगा अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन
बरसों बाद शक्ति के घनश्याम पांडेय को मिली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, दीपक बैज की टीम में सचिव बनाए गए घनश्याम महाराज, पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन सिदार भी बने सचिव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- अभिभाजित मध्य प्रदेश के समय से शक्ति विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता के रूप में पहचान बना चुके एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के दशकों से समर्थक रहे पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन की मुख्य धारा से जोड़ते हुए दीपक बैज की टीम में प्रदेश सचिव का दायित्व दिया है, उपरोक्त नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने 24 अगस्त को जारी अपने नियुक्ति पत्र में की है, इसके अलावा कृषि उपज मंडी शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता सरवन कुमार सिदार को भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है
पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय को प्रदेश कांग्रेस सचिव बनाए जाने पर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वही पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने भी कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है,वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे, साथ ही वे स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत सहित समस्त कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हैं कि सभी का सहयोग सदैव उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में मिलता रहा है, एवं आगे भी मिलता रहेगा, वहीं घनश्याम प्रसाद पांडेय की नियुक्ति पर उनके समर्थकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, तथा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता मनोज कुमार जायसवाल, सीनियर एडवोकेट पियूष कुमार राय सहित कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय को बधाई दी है, तथा कार्यकर्ताओं ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त किया है