*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति शहर में रौताही मेले के लिए जगह की अग्रिम बुकिंग शुरू, 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्टेशन रोड में लगेगा मेला

शक्ति शहर में रौताही मेले के लिए जगह की अग्रिम बुकिंग शुरू, 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्टेशन रोड में लगेगा मेला kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

शक्ति शहर में रौताही मेले के लिए जगह की बुकिंग शुरू, 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्टेशन रोड में लगेगा मेला

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर के स्टेशन रोड में 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रौताही मेला लगाने हेतु निजी मेला संचालकों द्वारा जगह की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है, जिसके लिए बाकायदा मेला संचालकों द्वारा बोर्ड लगाकर जगह की अग्रिम बुकिंग करवा लेने की बात कही गई है,तो वहीं विगत वर्ष भी शहर के स्टेशन रोड में ठीक स्टेशन के नजदीक रौताही मेले का आयोजन एक निजी परिसर में किया गया था, तथा इस वर्ष भी यह आयोजन उसी स्थान पर होगा, ऐसा परिसर के बाहर लगे बोर्ड को देखकर प्रतीत होता है, किंतु इस संबंध में स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी कोई अधिकृत रूप से सूचना जारी नहीं की गई है,तथा विगत वर्ष नगर पालिका प्रशासन ने प्रति वर्ष की भांति परंपरागत रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया था, तथा इससे पहले नगर पालिका प्रशासन द्वारा ही रौताही मेले का भी आयोजन बुधवारी बाजार ग्राउंड में किया जाता था, किंतु बुधवारी बाजार ग्राउंड में विगत वर्षों में निर्माण कार्य होने से वहां जगह की कमी हो गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button