छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले की प्रशासनिक खबरें एक साथ- शक्ति जिले में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों का हो रहा नियमित आयोजन, 23 अगस्त को सपोस में होगा शिविर, कलेक्टर तोपनो के मार्गदर्शन में प्रशासन सक्रिय, आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 2 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन, मिनी आईटीआई में 30 अगस्त तक मेहमान प्रवक्ता हेतु दे सकते हैं आवेदन

शक्ति जिले की प्रशासनिक खबरें एक साथ- शक्ति जिले में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों का हो रहा नियमित आयोजन, 23 अगस्त को सपोस में होगा शिविर, कलेक्टर तोपनो के मार्गदर्शन में प्रशासन सक्रिय, आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 2 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन, मिनी आईटीआई में 30 अगस्त तक मेहमान प्रवक्ता हेतु दे सकते हैं आवेदन kshititech
शक्ति जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा

शक्ति जिले में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों का हो रहा नियमित आयोजन, 23 अगस्त को सपोस में होगा शिविर, कलेक्टर तोपनो के मार्गदर्शन में प्रशासन सक्रिय, आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 2 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के उद्देश्य से 12 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविर अंतर्गत आज डभरा विकासखंड अंतर्गत सपोस के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सपोस में शिविर आयोजित किया जाएगा l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा समस्त जिलेवासियों से उक्त शिविर में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा विभिन्न विकासखंड के निर्धारित स्थलों पर आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख को शिविर पर स्वयं उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं,उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 12 जुलाई 2024 को मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आमनदुला के हायर सेकेण्ड्री स्कूल आमनदुल, 26 जुलाई 2024 को सक्ती विकासखंड अंतर्गत नगरदा के हायर सेकेण्ड्री स्कूल नगरदा और 08 अगस्त को जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत हसौद के हायर सेकेण्ड्री स्कूल हसौद से की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज डभरा विकासखंड अंतर्गत सपोस के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सपोस में आयोजित किया जाएगा तथा 13 सितम्बर को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिंघरा प्रागंण में, 27 सितम्बर को सक्ती विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल मसनियाकला में, 11 अक्टूबर को जैजैपुर विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल काशीगढ़ में, 25 अक्टूबर को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल किरारी में, 08 नवम्बर को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में, 22 नवम्बर को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में, 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुर में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में शिविर का आयोजन किया जाएगा

आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर पूर्ति के लिए 02 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

सकती-एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती (रीपा भवन लवसरा रोड जेठा), जिला सक्ती अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना कार्यालय सक्ती के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर पूर्ति के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदिका 02 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती (रीपा भवन लवसरा रोड जेठा), जिला सक्ती में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विज्ञापन सहित अन्य अधिक जानकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती (रीपा भवन लवसरा रोड जेठा) से प्राप्त की जा सकती हैं

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में मेहमान प्रवक्ता हेतु 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

सकती-प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये जिला नोडल संस्था, शासकीय औद्योेगिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती के अंतर्गत सक्ती जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए 30 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैजैपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सक्ती में सुईंगटेक्नोलॉजी के लिए 02 पद, विद्युतकार के लिए 1 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के लिए 1 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैजैपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के लिए 1 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डभरा में सुईंगटेक्नोलॉजी के लिए 01 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हसौद में विद्युतकार के लिए 1 पद हेतु आवेदन 30 अगस्त 2024 समय-शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैजैपुर में जमा किए जा सकते हैं। उक्त संबंध में शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी जिले के सभी शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ से प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button