छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अवैध शराब को लेकर सक्ति पुलिस की कार्यवाही-अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में सकती पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस सजग, अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की आई शामत

<em>अवैध शराब को लेकर सक्ति पुलिस की कार्यवाही-अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में सकती पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस सजग</em>, अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की आई शामत Console Corptech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब रखने वाला आरोपी

अवैध शराब को लेकर सक्ति पुलिस की कार्यवाही-अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में सकती पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस सजग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले में अवैध शराब रखने एवं अवैध शराब परिवहन के मामले में पुलिस दिन प्रतिदिन सख्त होती जा रही है, तथा प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जहां अवैध शराब के मामले दर्ज हो रहे हैं, वहीं शक्ति पुलिस ने भी अवैध शराब को लेकर एक अभियान चला रखा है, तथा नव सदस्य टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में जहां पुलिस सजगता के साथ जुटी हुई है तो वहीं पुलिस अधीक्षक सक्ति एम एल आहिरे के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण और एसडीओपी सक्ति श्री आरिफ के नेतृत्व में सक्ति पुलिस के द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। अवैध नशे के व्यापारियों के विरुद्ध संचालित इस अभियान के तहत सक्ति पुलिस ने एक और करवाई करते हुए अवैध रूप से देशी मदिरा का संग्रहण करने वाले शिव कुमार देवांगन पिता गंगादीन देवांगन निवासी टेमर फाटक के पास से, 32 नग देशी प्लेन शराब एवम बीयर की जप्ति कर आरोपी को रिमांड पर भेजा है।अवैध जुआ, शराब, सट्टे, नशे के विरुद्ध सक्ति पुलिस की कारवाई सतत जारी रहेगी।इस कारवाई में सक्ति थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, आरक्षक वेश जटवार और ब्रज और लक्ष्मीन सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

प्रातिक्रिया दे

Back to top button