छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ट्रेनों की AC बोगियां भी,चलती ट्रेनों से यात्रियों के हो रहे मोबाइल चोरी, जीआरपी रायपुर में शक्ति के अमरलाल अग्रवाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज,सह परिवार शिवनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे अमरलाल, विगत वर्षों शक्ति के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी हुई थी ऐसे ही लाखों रुपए की एसी बोगी में चोरी की घटना, नहीं पता चल पाया आज तक

<em>यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ट्रेनों की AC बोगियां भी,चलती ट्रेनों से यात्रियों के हो रहे मोबाइल चोरी, जीआरपी रायपुर में शक्ति के अमरलाल अग्रवाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज,सह परिवार शिवनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे अमरलाल, विगत वर्षों शक्ति के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी हुई थी ऐसे ही लाखों रुपए की एसी बोगी में चोरी की घटना, नहीं पता चल पा</em>या आज तक Console Corptech
शिवनाथ एक्सप्रेस जिससे यात्रा कर रहे थे शक्ति के अमरलाल अग्रवाल
<em>यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ट्रेनों की AC बोगियां भी,चलती ट्रेनों से यात्रियों के हो रहे मोबाइल चोरी, जीआरपी रायपुर में शक्ति के अमरलाल अग्रवाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज,सह परिवार शिवनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे अमरलाल, विगत वर्षों शक्ति के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी हुई थी ऐसे ही लाखों रुपए की एसी बोगी में चोरी की घटना, नहीं पता चल पा</em>या आज तक Console Corptech
शक्ति के ठेकेदार अमरलाल अग्रवाल
<em>यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ट्रेनों की AC बोगियां भी,चलती ट्रेनों से यात्रियों के हो रहे मोबाइल चोरी, जीआरपी रायपुर में शक्ति के अमरलाल अग्रवाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज,सह परिवार शिवनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे अमरलाल, विगत वर्षों शक्ति के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी हुई थी ऐसे ही लाखों रुपए की एसी बोगी में चोरी की घटना, नहीं पता चल पा</em>या आज तक Console Corptech
पीड़ित अमरलाल अग्रवाल द्वारा जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ट्रेनों की AC बोगियां भी,चलती ट्रेनों से यात्रियों के हो रहे मोबाइल चोरी, जीआरपी रायपुर में शक्ति के अमरलाल अग्रवाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज,सह परिवार शिवनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे अमरलाल, विगत वर्षों शक्ति के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी हुई थी ऐसे ही लाखों रुपए की एसी बोगी में चोरी की घटना, नहीं पता चल पाया आज तक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- वर्तमान में भारतीय रेलवे सुपरफास्ट ट्रेनों एवं अन्य यात्री ट्रेनों में सुरक्षा के अनेको उपाय कर रही है,तथा ट्रेनों की बोगियो में आरपीएफ के जवान भी गश्त करते हैं किंतु इसके बावजूद एसी की बगियां भी अनेकों मर्तबा यात्रियों को क्षति पहुंचा रही है

इसी श्रृंखला में शक्ति शहर के होटल गिरिराज रन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार 25 सितंबर को अपने परिवार के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस से नागपुर से रायपुर लौट रहे थे, तथा शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच क्रमांक- B2 का सीट क्रमांक- 49 एवम 52 था,तथा अमरलाल अग्रवाल ने अपने मोबाइल को अपनी सीट के नजदीक चार्जिंग पॉइंट पर लगाया हुआ था तथा इसी बीच अचानक किसी ने वहां से मोबाइल को गायब कर दिया, तथा अमरलाल अग्रवाल को पता चला तो उन्होंने रायपुर पहुंचकर जीआरपी थाने में तत्काल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तथा जीआरपी थाने के द्वारा मोबाइल चोरी की रिपोर्ट को मोबाइल गुम के हिसाब से दर्ज किया गया एवं 25 सितंबर को चोरी हुवे मोबाइल के संबंध में आज दिनांक तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है,तथा अमरलाल अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जीआरपी पुलिस को भी अपने मोबाइल के संबंध में सारी जानकारियां उपलब्ध करवा दी है, किंतु उसके बावजूद न जाने क्यों जीआरपी पुलिस मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है,वहीं ऐसी घटनाओं से जहां रेल यात्रियों की संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर भी सवालिया निशान लग गया है

तथा भारतीय रेलवे भले ही यात्री ट्रेनों में इस बात को लेकर इंगित करती है कि यात्री अपने सामान एवम संपत्तियों की सुरक्षा स्वयं करें किंतु इसके बावजूद लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्री क्या अपनी सीट पर बैठे ही रहेंगे, आखिर में लंबी दूरी में उन्हें आराम की भी आवश्यकता होती है एवं लोग अपने सामानों को अपने सीट के नजदीक ही रखकर इस प्रत्याशा में आराम करते हैं कि उनके कोच में पुलिस के आरपीएफ जवान कहीं ना कहीं गश्त कर रहे होते हैं एवं वैसे भी Ac बोगी में प्रवेश द्वार पर घुसते ही रेलवे का अटेंडर भी रहता है तथा इसके बावजूद ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा एसी बोगी से मोबाइल की चोरी कर लेना एक बड़ी घटना है, तथा भारतीय रेलवे को चाहिए कि इस संबंध में आवश्यक संज्ञान लेते हुए ऐसी व्यवस्था बनाएं की रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी संपत्तियों का नुकसान ना हो सके एवं उन्हें ऐसी घटनाओं से बचाया जा सके

उल्लेखित हो की ऐसे ही एक घटना शक्ति शहर के पेट्रोल पंप व्यवसायी के साथ भी घटित हुई थी, पेट्रोल पंप व्यवसायी अपने परिवार के साथ सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, तथा शक्ति से बिलासपुर के बीच ही किन्हीं अज्ञात लोगों ने उनकी धर्मपत्नी के पर्स को गायब कर दिया था,जिसमें लाखों रुपए के गहने,जेवरात,एवम नगद रकम भी थी, तथा पीड़ित पेट्रोल पंप व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट बिलासपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी, तथा अनेकों बार थाने के चक्कर भी लगाए थे किंतु विडंबना यह है कि आज तक उपरोक्त चोरी का कोई पता नहीं चल पाया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button