शक्ति जिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की संपन्न हुई समीक्षा बैठक,रबी फसल हेतु रासायनिक उर्वरक एवं बीज उपलब्धता पर अधिकारियों ने दिए निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग जिला कलेक्टर आईएएस अमृत विकास टोपनो के दिशा- निर्देशन में सतत कार्य कर रहा है, इसी श्रृंखला में रबी फसल हेतु किसानों की मांग अनुरूप बीज उच्च गुणवत्ता युक्त बीज भण्डारण समितियों एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों में की जा रही है ,तथा रबी फसल हेतु रासायनिक उर्वरक डबल लॉक केन्द्र, निजी होल सेलर तथा निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है
सकती जिले के जिलाधीश अमृत विकास तोपनो द्वारा समय सीमा बैठक में कृषकों को सही समय में बीज एवं रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस संबंध में 21 नवंबर को उप संचालक कृषि सक्ती की अध्यक्षता में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आहूत किया गया था। जिसमें विकासखण्डों को प्राप्त लक्ष्यानुसार बीज, खाद, क्षेत्राच्छादन पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया तथा जिले में उपलब्ध रासायनिक उर्वरकों का भंडारण एवं वितरण पर विस्तृत चर्चा किया गया। साथ ही जिले को क्षेत्राच्छादन में प्राप्त लक्ष्यानुसार पूर्ति हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया। ताकि जिले को प्राप्त क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य की पूर्ति की जा सके