कोलकाता में प्रस्तावित प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह की तैयारीयो को लेकर 25 फरवरी को बैठक संपन्न,8 जून को भव्य रूप से आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रथम अग्र अलंकरण, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- कोलकाता वृहत्तर इकाई के सदस्यों का उत्साह इस आयोजन को देगा मुर्त रूप




कोलकाता में प्रस्तावित प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह की तैयारीयो को लेकर 25 फरवरी को बैठक संपन्न,8 जून को भव्य रूप से आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रथम अग्र अलंकरण, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- कोलकाता वृहत्तर इकाई के सदस्यों का उत्साह इस आयोजन को देगा मुर्त रूप
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में एवं वृहत्तर कोलकाता इकाई के आतिथ्य में 8 जून 2024 बार शनिवार को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय प्रथम अग्र विभूति अलंकरण सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम की अग्रिम तैयारीयो को लेकर आतिथ्य शाखा वृहत्तर कोलकाता इकाई ने 25 फरवरी को अपनी प्रथम बैठक का आयोजन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं कोलकाता वृहत्तर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती संगीता डोकानिया सेकसरिया की उपस्थिति में किया, अंतर्राष्ट्रीय प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह को भव्यता प्रदान करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित सभी सदस्यों ने विभिन्न 14 समितियों के लिए अपने अपने नामो का प्रस्ताव रख कार्यक्रम को तन मन धन से सहयोग की अपनी स्वीकृति प्रदान की
एवं 15 मार्च 2024 तक सभी समितियों में बाकी के सभी सदस्यों को सम्मिलित कर घोषणा करने के लिए अपना अनुरोध रखा, प्राथमिक स्तर पर इस महत्वपूर्ण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अलंकरण समारोह कार्यक्रम को मुर्त रूप देने के लिए अपने अपने सुझाव को रख ठोस कार्य योजना को गति प्रदान की , बैठक का सफल आयोजन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं वृहत्तर कोलकाता इकाई की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सेक्सरिया के कुशल नेतृत्व में किया गया, तथा बैठक को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा कि पहली बार पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज द्वारा इतने बड़े अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 32 अलग-अलग क्षेत्र में देश-विदेश में काम करने वाली समाज की अलग-अलग हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा तथा 8 जून को पूरी दुनिया के विभिन्न शहरों से अग्रवाल समाज के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे जो हम सभी के लिए गौरव को विषय है एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी के लिए एक संकल्प लेकर काम करने जाता है
इस महत्वपूर्ण सभा में उपस्थित कमल अग्रवाल सुभाष सराफ संदीप सेकसरीया, केशव जयपुरिया,श्रीमती रेखा गोयनका, सुमित अग्रवाल,श्रीमती गरिमा अग्रवाल,श्रीमती सरोज चिड़ीमांर,श्रीमती उषा मस्कारा,श्रीमती रुचि लक्कड़ अग्रवाल,श्रीमती सुधा पित्ती,श्रीमती सरिता अग्रवाल,श्रीमती ज्योति लाठ ,श्रीमती रीना तुलस्यान,श्रीमती बीना खेतान,श्रीमती सुमन अग्रवाल,श्रीमती सुमन नारसरिया,श्रीमती मनीषा पाटोदिया,श्रीमती मीरा अग्रवाल,श्रीमती संगीता अग्रवाल,श्रीमती संजना अग्रवाल,श्रीमती शोभा गोयनका,श्रीमती किरण मस्कारा,श्रीमती उषा बुबना,श्रीमती प्रीति झुनझुनवाला,श्रीमती रश्मि टांटिया,श्री प्रवीण चौधरी, चेतन जैन, विनोद टेकरीवाल , दिनेश खेमका, नारायण राजगढ़िया,श्रीमती संतोष अग्रवाल,श्रीमती रितु अग्रवाल,श्रीमती शशि पोद्दार, राजेश पोद्दार,श्रीमती संतोष अग्रवाल, फूल बगान, गोविंद मुरारी अग्रवाल,श्रीमती रेणु अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा बैठक के दौरान स्थानीय शाखा के सदस्यों का उत्साह देखा गया एवं सभी सदस्यों ने आने वाले जून माह के आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने का संकल्प भी लिया





