*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन, चार चरणों की प्रक्रिया के बाद चुने गए पदाधिकारी, विद्यालय के डायरेक्टर शरद केड़िया ने कहा- विद्यालय में अनुशासन से ही विद्यार्थी बनते हैं संस्कारिक, बाराद्वार शहर के श्रेष्ठ विद्यालयों में जाना जाता है विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल

विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन, चार चरणों की प्रक्रिया के बाद चुने गए पदाधिकारी, विद्यालय के डायरेक्टर शरद केड़िया ने कहा- विद्यालय में अनुशासन से ही विद्यार्थी बनते हैं संस्कारिक, बाराद्वार शहर के श्रेष्ठ विद्यालयों में जाना जाता है विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल kshititech
विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल में 19 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम

विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन, चार चरणों की प्रक्रिया के बाद चुने गए पदाधिकारी, विद्यालय के डायरेक्टर शरद केड़िया ने कहा- विद्यालय में अनुशासन से ही विद्यार्थी बनते हैं संस्कारिक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाराद्वार में 19 जुलाई को इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन बड़े ही गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चयन किया गया, जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल, कल्चरल हेड, स्पोर्ट्स हेड्स सहित अन्य जिम्मेदारियां सौपी गईं,इस चुनाव प्रक्रिया को चार महत्वपूर्ण चरण कैम्पेन,इंटरव्यू,रैपिड फायर राउंड,एवम छात्रों की वोटिंग की प्रक्रिया बनाकर पदाधिकारी चुने गए,इन सभी चरणों में छात्रों ने पूरी निष्ठा व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया, जिससे उनमें नेतृत्व कौशल का विकास हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती वंदना से हुआ

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीष कुमार आदित्य, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जेठा (सक्ती) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन एवं सेवा भावना के महत्व को समझाया।कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर शरद केडिया, डायरेक्टर श्रीमति रीना केडिया एवं प्रिंसिपल जी, वाइस प्रिंसिपल,सी .ओ. ,ए. ओ. तथा शिक्षक व छात्रों की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और नेतृत्व के इस नए चरण में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया,समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह दिन न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन शाला के शिक्षक श्री कृष्णा राठौर के द्वारा किया गया

Back to top button