छत्तीसगढ़धार्मिकराजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति के कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुनानक जयंती पर्व की दी बधाई, लंगर में भी शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं महबूब खान, दादू ने कहा- गुरुनानक जी का जीवन प्रेरणादाई, लंगर में शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संस्थाओं के प्रमुख भी पहुंचे

<em>शक्ति के कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुनानक जयंती पर्व की दी बधाई, लंगर में भी शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं महबूब खान</em>, दादू ने कहा- गुरुनानक जी का जीवन प्रेरणादाई, लंगर में शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संस्थाओं के प्रमुख भी पहुंचे kshititech
गुरु नानक जयंती पर मत्था टेकते कांग्रेस नेता
<em>शक्ति के कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुनानक जयंती पर्व की दी बधाई, लंगर में भी शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं महबूब खान</em>, दादू ने कहा- गुरुनानक जी का जीवन प्रेरणादाई, लंगर में शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संस्थाओं के प्रमुख भी पहुंचे kshititech
शक्ति के गुरुद्वारा भवन में आयोजित लंगर कार्यक्रम
<em>शक्ति के कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुनानक जयंती पर्व की दी बधाई, लंगर में भी शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं महबूब खान</em>, दादू ने कहा- गुरुनानक जी का जीवन प्रेरणादाई, लंगर में शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संस्थाओं के प्रमुख भी पहुंचे kshititech
महिलाओं ने भी गुरु नानक जयंती पर पहुंच कर दी बधाई

शक्ति के कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुनानक जयंती पर्व की दी बधाई, लंगर में भी शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं महबूब खान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 27 नवंबर को संत गुरुनानक देव की जयंती प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के पुनीत दिवस पर शहर के पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा गुरुद्वारा भवन में आयोजित लंगर कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब खान ने पहुंचकर समाज बंधुओ को गुरुनानक जयंती पर शुभकामनाएं दी

तो वहीं उन्होंने गुरुनानक देव जी का मत्था भी टेका,इस दौरान काफी संख्या में शक्ति शहर के विभिन्न समाज बंधु तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे एवं सभी ने गुरुनानक जयंती पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की, तथा गुरुद्वारा भवन में लंगर का भी आयोजन किया गया तथा इस लंगर कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर जहां प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं गुरु नानक देव की जयंती पर्व पर समाज बंधुओ का उत्साह देखते ही बन रहा था, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जायसवाल दादू ने कहा कि गुरुनानक देव जी के द्वारा दिया गया संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, वहीं जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने भी कहा कि प्रकाश पर्व का यह पुनीत दिवस पूरे संसार में जहां आपसी भाईचारे की भावना की प्रेरणा देते हुए दीपों की रोशनी से प्रज्वलित कर रहा है, तो वहीं लंगर कार्यक्रम में महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची हुई थी इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दरयानी,दिलीप आठवानी, राधाकृष्ण क्षत्रिय,मनोहर कृपलानी, खियालदास जेसवानी,सुरेश कृपलानी, सुनील कृपलानी, सरदार महेंद्र सिंह सलूजा,सरदार हरजीत सिंह सलूजा,ओमप्रकाश कृपलानी सहित समाज बंधु मौजूद रहे, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल एवं युवा भाजपा नेता चिराग अग्रवाल लल्ली ने भी लंगर में शामिल होकर समस्त समाज बंधुओ को गुरु नानक जयंती पर्व की बधाई दी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button