छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,शक्ति पुलिस की सक्रियता,पुलिस टीआई विवेक शर्मा ने कहा- महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों को अभिव्यक्ति ऐप पर करें डाउनलोड

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस थाना शक्ति के टीआई विवेक शर्मा सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.) के अपराध क्रमांक 287/2023 धारा 294,506,354 भादविछेड़छाड करने वाले आरोपी धजाराम लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनांक 14-09-2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने पति के विरूद्ध न्यायालय सक्ती में मुकादमा की है जिसकी पेशी हेतु माननीय न्यायालय सक्ती आई हुई थी। जहां आरोपी धजाराम लहरे भी आया हुआ था। आरोपी धजाराम लहरे द्वारा पीडिता को गंदी गंदी गाली गुप्तार कर बेईज्जति करने की नीयत छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने कि रिपोर्ट अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी धजाराम लहरे पिता स्व फिरत राम लहरे उम्र 59 वर्ष साकिन जर्वे, थाना नगरदा, जिला सक्ती को गिर0 कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक शर्मा (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में महिला प्रधान आरक्षक चंद्रकला सोन, आरक्षक वेश जाटवर, सेतराम पटेल, पुषनाथ भगत, श्याम गबेल महिला आरक्षक रागनी भारद्वाज की महत्वपूर्ण योगदान रहा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे नेथाना महिला संबंधी अपराधों में त्वरित शिकायत दर्ज कराने हेतु गुगल प्ले-स्टोर से Abhivyakti Women Safety Aap डाउनलोड करने और अपनी परेशानी से पुलिस को अवगत कराने की अपील आमजनों विशेषकर महिलाओं से की है।
Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wes.abhivyakti

प्रातिक्रिया दे

Back to top button