


सड़कों पर नहीं चलेगी बेतरतीब पार्किंग– शक्ति शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़कों पर पैदल निकले पुलिस अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन, मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर की गई चलानी करवाई, एडिशनल एसपी सहित सीएमओ भी रहे मौजूद, शक्ति पुलिस को मिली है लिफ्टिंग वाहन की सुविधा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ति एम एल अहिरे के कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनस्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।इसी के परिपालन में आज शाम सक्ति शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के नेतृत्व में थाना सक्ति और जिला बाल का फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे सड़को पर पैदल मार्च कर, पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिताके पालन करने तथा त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की हिदायत दी।मुख्य नगर पालिका संजय और उनकी टीम भी इस दौरान साथ रही, जिन व्यवसायियों ने अपना सामान बेतरतीब सड़क पर फैला कर रखा था उन्हें हिदायत दी गई की शहर के यातायात को बाधित न करें, कुछ जगह चालानी करवाई भी की गई
शहर के गुंडे बदमाश आपराधिक प्रकृति के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने की हिदायत भी एसएसपी श्री आहिरे के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई है। इस फ्लैग मार्च में एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सक्ति और उनकी टीम के साथ पुलिस के निरीक्षक गण विवेक शर्मा नगर निरीक्षक सक्ति , अमित सिंह प्रभारी साइबर यूनिट सक्ति, श्री कुजूर, रक्षित निरीक्षक उमेश राय तथा थाना सक्ति और लाइन का बल सम्मिलित रहा,फ्लैग मार्च के दौरान नगर पालिका प्रशासन की ट्रैक्टर वाहन साथ चल रही थी, तथा उसमें नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद थे एवं पूरे शहर में पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से जहां दुकानदारों में भी जागरूकता देखी गई तो वहीं अधिकारियों ने भी व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी