छत्तीसगढ़सक्ती

शक्ति के गोविंद देवांगन ने दिखलाइ बहनों को द केरला स्टोरी मूवी, 11 मई को मेट्रो मल्टीप्लेक्स सक्ति में हुआ निशुल्क शो का आयोजन, शहर सहित जिले के भाजपा नेता भी रहे मौजूद

शक्ति के गोविंद देवांगन ने दिखलाइ बहनों को द केरला स्टोरी मूवी, 11 मई को मेट्रो मल्टीप्लेक्स सक्ति में हुआ निशुल्क शो का आयोजन, शहर सहित जिले के भाजपा नेता भी रहे मौजूद Console Corptech
11 मई को शक्ति के मल्टीप्लेक्स में द केरला स्टोरी फिल्म देखने उमड़ी भीड़
शक्ति के गोविंद देवांगन ने दिखलाइ बहनों को द केरला स्टोरी मूवी, 11 मई को मेट्रो मल्टीप्लेक्स सक्ति में हुआ निशुल्क शो का आयोजन, शहर सहित जिले के भाजपा नेता भी रहे मौजूद Console Corptech
शक्ति के गोविंद देवांगन ने किया द केरला स्टोरी के निशुल्क शो आयोजन
शक्ति के गोविंद देवांगन ने दिखलाइ बहनों को द केरला स्टोरी मूवी, 11 मई को मेट्रो मल्टीप्लेक्स सक्ति में हुआ निशुल्क शो का आयोजन, शहर सहित जिले के भाजपा नेता भी रहे मौजूद Console Corptech
11 मई को शक्ति के मल्टीप्लेक्स में द केरला स्टोरी फिल्म देखने उमड़ी भीड़

शक्ति के गोविंद देवांगन ने दिखलाइ बहनों को द केरला स्टोरी मूवी, 11 मई को मेट्रो मल्टीप्लेक्स सक्ति में हुआ निशुल्क शो का आयोजन, शहर सहित जिले के भाजपा नेता भी रहे मौजूद

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-भाजपा नगर मंडल शक्ति के महामंत्री, देवांगन समाज के उपाध्यक्ष,सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद देवांगन ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए शहर के स्टेशन रोड स्थित जिंदल प्लाजा के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में चल रही दी केरला स्टोरी के विशेष निशुल्क शो का आयोजन 11 मई को शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक किया, इस शो में जहां बहनों को निशुल्क मूवी दिखलाई गई तो वहीं इस अवसर पर जिले के भाजपा नेता भी मौजूद रहे, जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति जिले के भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, संजय रामचंद्र, रामनरेश यादव, रंजन सिन्हा, कृष्ण कुमार देवांगन, गोविंदा निराला, अभिषेक शर्मा गोलू महाराज सहित अन्य नेता गण मौजूद थे

इस अवसर पर गोविंद देवांगन ने कहा कि द केरला स्टोरी ने आज पूरे देश भर में दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ा है, तथा इस फिल्म की स्टोरी जहां लोगों को मनभावन लग रही है, तो वहीं अनेकों राज्यों में सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो कि निंदनीय है, गोविंद देवांगन ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की भी निंदा करते हुए कहा कि आज बंगाल के दर्शकों से को इस फिल्म से मुख्यमंत्री ने वंचित कर दिया, जिसकी हम निंदा करते हैं वही केरला स्टोरी को देखने के लिए 11 मई को शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा सभी आगंतुक दर्शकों का अभिवादन करते हुए गोविंद देवांगन सहित भाजपा नेताओं ने सभी का स्वागत किया तथा सभी को ससम्मान पूरी मूवी दिखलाइ, तथा अंत में उपस्थित बहनों ने भी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमें यह मूवी देखने का अवसर मिला जिसके लिए हम आपके आभारी हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button