


सुधरेगी शक्ति हॉस्पिटल की व्यवस्था, नए खंड चिकित्सा अधिकारी की सक्रियता से लगने लगा है हॉस्पिटल होगा बेहतर, जीबी सिंह ने संभाली है बीएमओ की कुर्सी, कलेक्टर नूपुर के मिशन हेल्थ के सपनों को पंख देने में लगे नए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- नवगठित शक्ति जिले का स्वास्थ्य केंद्र आज भी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में कहीं ना कहीं कमजोर साबित हो रहा था, किंतु शक्ति विकासखंड के नए बीएमओ ने पदभार संभालते ही ऐसी सक्रियता लाई है कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारी भी नए बीएमओ साहब की इस कार्य शैली से प्रसन्न भी हैं, तथा वे अपना सहयोग भी देने की बात कह रहे हैं,बीएमओ बनते ही डॉ जी.बी.सिंग द्वारा विकासखण्ड की दशा और दिशा सुधारने में लग गये हैं, लगातार कर्मचारियों की बैठकों का दौर जारी है, जो कर्मचारी अच्छे से काम कर रहे उन्हें प्रोत्साहित कर एवं जो कर्मचारी काम नही कर रहे उन्हें भविष्य में सचेत रहने की बात कहकर समझाइस दे रहे है,और अच्छे से कार्य करने की बात कह रहे हैं। अस्पताल की रोजाना साफ सफाई हो, एवं सप्ताह में 1 दिन विशेष सफाई करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं। पीएचसी में सेक्टर बैठक लेकर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक जानकारी लोगो तक पहुँचे एवं किसी भी प्रकार से आमजन को समस्या न हो सभी स्वास्थ्य लाभ ले। डॉ सिंह आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने की राय एवं जानकारी ले रहे हैं।