


झांसा देकर किया अपरहन,एवं नाबालिक का किया दैहिक शोषण, बाराद्वार पुलिस की सक्रियता से पूरे मामले का आरोपी गिरफ्तार, बाराद्वार थाना टीआई गगन वाजपेई की सक्रियता से अपराधियों पर हो रही कड़ी कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नाबालिक लडकी को झांसा देकर अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफतार किया गया है,मामला थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) केअपराध क्रमांक 265/23 धारा 363,366,376 भादवि.4,6 पाक्सो एक्ट का है,जिसमे आरोपी – समीर दिवाकर पिता स्व. भागवत दिवाकर उम्र 21 साल साकिन कटी थाना नवागढ़ जिला-जांजगीर चांपा (छ.ग.) का है,घटना का विवरण इस प्रकार है
नाबालिग बालिका दिनांक 28.09.23 की रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 29.09.23 के प्रात: 7.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 265/23 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे(भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर अपहता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी मे लेकर कायमी पष्चात संदेही समीर दिवाकर निवासी कटौद थाना नवागढ द्वारा अपहता नाबालिक लडकी को अपहरण कर अपने घर मे रखा कि सूचना पर संदेही समीर दिवाकर निवासी कटौद थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से अप़हता को बरामद कर दस्तयाबी सुमार की गई है। विवेचना के दौरान आरोपी समीर दिवाकर पिता स्व. भागवत दिवाकर उम्र 21 साल साकिन कटी थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा का सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया, उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेयी ,सउनि यश्वंत राठौर, प्रआर. विजय पटेल, आर. फूलचंद जाहिरे , आर. गौर सिंह , आर. फारूख खान आर. लखेश्वर बरेठ, आर. महिला आरक्षक 394 गुरूबारी दिनेश , का योगदान रहा