DMF से मिशन हेल्थ– सरकारी अस्पताल डभरा में दो नए चिकित्सकों की सेवाएं हुई प्रारंभ, डॉक्टर समीर अग्रवाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता अग्रवाल देंगी सेवाएं, कलेक्टर ने करी नई नियुक्ति, जनदर्शन में सुनी कलेक्टर नूपुर ने आम नागरिकों की समस्याएं, सीएमएचओ डॉ.सूरज राठौर भी रहे मौजूद
मिशन हेल्थ– सरकारी अस्पताल डभरा में दो नए चिकित्सकों की सेवाएं हुई प्रारंभ, डॉक्टर समीर अग्रवाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता अग्रवाल देंगी सेवाएं, कलेक्टर ने करी नई नियुक्ति, जनदर्शन में सुनी कलेक्टर नूपुर ने आम नागरिकों की समस्याएं, सीएमएचओ डॉ.सूरज राठौर भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नवीन जिला सक्ती का डभरा ब्लॉक वर्षों से विषेशज्ञ चिकित्सको की सेवा से वंचित रहा है। नवीन जिला सक्ती निर्माण उपरांत कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के प्रयासों से डभरा सीएचसी में जिला खनिज न्यास मद से दो विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ समीर अग्रवाल मेडिसिन विशेषज्ञ एवं डॉ निकिता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध कराई गई है। तकरीबन 1 लाख 88 हजार की जनसंख्या वाले इस ब्लॉक में 1 सीएचसी, 5 पीएचसी, और 34 सब हेल्थ सेंटर संचालित किया जा रहा है, नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सक्ती जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित डभरा के आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए नजदीकी अन्य जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब डभरा सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से लोगों की स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष में डभरा ब्लॉक में 2 हजार 8 सौ 13 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया था। पंजीकृत गर्भवती माताओं में 1 हजार 151 माताओं की सामान्य सुरक्षित प्रसव शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ था। जटिल प्रसव हेतु ज्यादातर लोगों को दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर रहा करते थे। अब स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा सीएचसी में उपलब्ध होगी। जिससे आमजनों को इसका लाभ मिलेगा और डभरा सीएचसी में ओपीडी, आईपीडी आदि की सुविधा मिलेगी
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगो की समस्याएं,जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुये, आज आयोजित जनदर्शन में विकासखंड सक्ती के ग्राम सकरेली निवासी लोमस प्रसाद केवट, लक्ष्मी प्रसाद केवट, सोनाऊ राम केवट, ओमशंकर केवट सहित राजेश केवट आवदेन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों (आवेदकगणो) का घर मेन रोड से लगभग 30 मीटर अंदर खेत में बना हुआ है। जहां पर आने जाने के लिए पूर्वजों द्वारा रास्ता बनाया गया था। जिसको रवि केवट द्वारा उस रास्ता को बंद करके बाउंड्री वॉल बनाने की तैयारी कर रहा है। जिससे वह रास्ता बंद हो जायेगा तथा ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच एवं अन्य सदस्य द्वारा भी रवि केवट को समझाने के बावजूद भी रास्ता देने के लिए मना कर रहा है और अपनी मनमानी कर रहा है। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार निराकरण कराने का आश्वाशन दिया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरदी, सिरली के सरपंच ने मोहदीकला में सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया बोराई नदी में एनीकेट डैम के पास ग्राम बसंतपुर और ग्राम हरदी के नाला के बीचो-बीच बना सुरंग को बंद करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार आज जनदर्शन में बाराद्वार वार्ड नं 11 के समस्त नगरवासी ने दो माह से चांवल वितरण नही होने के सम्बन्ध में कलेक्टर को आवेदन दिया। सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लवसरा निवासी संतरा बाई एवं रथबाई टंडन ने जमीन बटवारा कराने, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम कचंदा निवासी सम्मत लाल यादव ने मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।