


सक्ति नगर पालिका अध्यक्ष ने करवाई कन्या महाविद्यालय जाने के लिए अस्थाई रास्ते की व्यवस्था, बारिश के समय मैदान में भर गया था पानी, अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कहा-आने वाले समय में छात्राओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुरु की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के नव स्थापित शासकीय कन्या महाविद्यालय में बारिश के समय मैदान में पानी भर जाने के कारण महाविद्यालय की छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को आने- जाने में दिक्कतें हो रही थी, जिसे देखते हुए नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल परिसर एवं महाविद्यालय मैदान के बीच में स्थित रोड से सीधे कन्या महाविद्यालय के भवन तक पहुंचने हेतु अस्थाई रूप से आवागमन हेतु सड़क की व्यवस्था की है, जिस पर अब बारिश के बावजूद महाविद्यालय के लोग आना-जाना सुगम रूप से कर सकेंगे, इस व्यवस्था पर महाविद्यालय परिवार ने सकती नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल का आभार व्यक्त किया है, तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्र में कन्याओं को महाविद्यालय की सुविधा देने की दृष्टि से यह कॉलेज खोला गया है, एवं आने वाले समय में इस कॉलेज का संचालन छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशानुरूप बेहतर ढंग से हो सके एवं छात्राओं को सभी सुविधाएं मिल सके इस दिशा में कार्य किया जाएगा