शक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ– एसपी अहीरे ने जिले वासियों से कहा- अपने मकान को न छोड़े सुना, डभरा में पकड़ी गई शराब, तो वही शक्ति थाने में भी हुई पुलिस की शराब को लेकर कार्रवाई ,शक्ति जिला पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय, सरपंच पति को किया पुलिस ने जेल दाखिल
शक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ– एसपी अहीरे ने जिले वासियों से कहा- अपने मकान को न छोड़े सुना, डभरा में पकड़ी गई शराब, तो वही शक्ति थाने में भी हुई पुलिस की शराब को लेकर कार्रवाई ,शक्ति जिला पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति एम आर अहिरे ने की आम जनता से अपील
सक्ति- शक्ति जिले के वरिष्ठ आईपीएस पुलिस अधीक्षक अहिरे ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कभी भी अपना मकान सुना छोड़कर बाहर न जाए। यदि घर से बाहर जाते हैं तो या तो किसी को घर पर रखे अथवा अपना नगदी एवं बहुमूल्य सामान अपने साथ लेकर जावे,आपके गांव मे,मोहल्ले में अथवा घर के आस-पास कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में अवश्य पूछताछ करें और संदेह होने पर संबंधित थाना को सूचित करें,बैंक में पैसा निकालते समय या एटीएम से पैसा निकालते समय विशेष सावधानी बरतें। उठाईगिरो से सावधान रहें। इस दौरान यदि कोई आपका पीछा कर रहा हो तत्काल डायल 112 , पुलिस कंट्रोल या संबंधित थाना में सूचित करे,आपकी सतर्कता और पुलिस की तत्परता से ऐसे अवांछित तत्वों के मंसूबों को असफल किया जा सकता है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई की निर्देश दिए गए है,पूरे जिले में संपत्ति संबंधी आदतन अपराधियों की चेकिंग जा रही है,निगरानी बदमाशों की चेकिंग आवश्यक कार्रवाई की जा रही है,तीन से अधिक संपत्ति संबंधी अपराध होने पर नया निगरानी खोला जा रहा है,पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गश्त ,पेट्रोलिंग,विजिबल पुलिसिंग बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किए जा सके।
नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले सरपंच पति गिरफ्तार जेल दाखिल किया गया
सक्ति-दिनांक 05.09.23 पीड़िता नाबालिक बालिका के द्वारा थाना मालखरौदा आकर कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 30.8.2023 को वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में सो रही थी, रात करीब 12:00 बजे आरोपी ग्राम पंचायत डोंगरीडीह के सरपंच पति पंचूराम बंजारे पिता मंगतू राम बंजारे ग्राम डोंगरीडीह दीवाल फांदकर कर घर में घुसकर पीड़िता के साथ छेड़खानी किया,पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जागे तब आरोपी वहां से भाग गया,क्योंकि पीड़िता के माता-पिता कामने खाने के लिए बाहर गए थे इसलिए डर के कारण रिपोर्ट नहीं कर पाई थी । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 354 (क) भा.द.वि. तथा 8 पॉक्सो के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी किया गया। आज दिनांक 06.09.2023 को आरोपी पंचूराम बंजारे (सरपंच पति) डोंगरिडीह को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया
कनाईडीह बगान नाला में पानी में बहे दो युवकों को पुलिस एवम नगर सेना की गोताखोर टीम ने किया बरामद,एक को ग्राम नवापारा नाला तथा दूसरे को ग्राम खर्री नाल में मृत हालत में बरामद किया गया,शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया
सक्ति-दिनांक 05.09.23 को दोपहर करीब 2:00 बजे चंद्रा क्रेशर उद्योग, नगझर में काम करने वाले पांच लोग कनाईडीह बागान नाला में नहाने के लिए गए थे । इस दौरान दो व्यक्ति 01.तबरेज आलम उम्र 20 वर्ष निवासी सुलेमान नगर, जिला गोदापुर, बिहार तथा 02. मो. महताब उम्र 27 वर्ष, निवासी मरवान, जिला मुज्जफरपुर (बिहार) नहाने के दौरान नाले के पानी के बहाव में बह गए थे । जिसकी सूचना थाना मालखरौदा में दिया गया । थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा तत्काल घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह को दिया गया । दोनो अधिकारियो के द्वारा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को उचित निर्देश दिया गया, जिस पर थाना प्रभारी मालखरौदा अपने दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, एवं नगर सेना के गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य आरंभ किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह भी मौके पर पहुंची थी, देर रात तक दोनो व्यक्तियों को नाला में गोताखोरों के द्वारा ढूंढा गया परंतु नही मिला,आज दिनांक 06.09.23 को पुनः थाना मालखरौदा और नगर सेना के गोताखोर सुबह से पानी में बहे दोनो युवकों के पता तलाश में लगे थे । टीम के अथक प्रयास से सुबह करीब 08:00 बजे पहले व्यक्ति को नवापारा के पास तथा करीब 10:30 बजे दूसरे व्यक्ति को खर्री के पास नाले में मृत हालत में बरामद किया गया । दोनो शव को पंचनामा एवम पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया है
पुलिस थाना डभरा में हुई अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई
सक्ति- सक्ति जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर श्रीमान् सुभाष दास के द्वारा जिला में हो रहे अवैध शराब की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है के पालन दिनांक 06.09.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम साराडीह पुल के पास एक व्यक्ति ग्राम कोसमंदा का रहने वाला पवन कुमार यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 26 वर्ष साकिन कोसमंदा, थाना डभरा के द्वारा अपने मोटर सायकल में बोरी में भरकर देशी मदिरा प्लेन 192 पॉव प्रत्येक में 180 एम.एल. भरी हुई कुल 34560 एम.एल. कीमती 15360 रू.. अंग्रेजी शराब ए.सी. ब्लेक 30 पाँव प्रत्येक में 180 एम.एल. भरी हुई मात्रा 5400 एम.एल. कीमती 6900 रू., सिम्बा बियर कैन 10 नग प्रत्येक में 650 एम.एल. भरी हुई मात्रा 6500 एम.एल. कीमती 1500 रू. एवं बटवाईजर बियर 04 नग प्रत्येक में 650 एम. एल. भरी हुई मात्रा 2600 एम.एल. कीमती 920 रू. कुल मात्रा 47560 एम. एल. कुल कीमती 24680 रू. घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर सी.जी. 13 बी. 3087 पुरानी इस्तेमाली कीमती 20000 रू. कुल जुमला रकम 44680 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना डभरा में 301 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव एवं निरीक्षक अमित सिंह उनके स्टॉप व स.उ.नि. आदित्य प्रताप सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल, सेवन देवांगन, अनिल श्रीवास, राधेश्याम बरेठ का योगदान रहा
पुलिस थाना शक्ति में भी दर्ज हुआ अवैध शराब का मामला
सक्ति-दिनांक 06.09.2023 अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाने वाला आरोपी को शक्ति पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं अप क 264/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट लगाया गया है तथा आरोपी—01. शंभू लाल देवांगन पिता सुरित राम देवांगन उम्र 57 साल निवासी अवरामला थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) है, पुलिस अधीक्षक सक्ती जिला सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अशक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों की पतासाजी की गई जो आज दिनांक 06. 09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब रखकर राजापारा सक्ती की ओर जा रहा है, कि सूचना पर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखे हुये मिला जिसे पूछने पर अपना नाम शंभू लाल देवांगन पिता सुरित राम देवांगन उम्र 57 साल निवासी अखराभांठा थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) का बताया एवं उसके पेश करने पर एक सफेद थैला में 36 नग देशी प्लेन शराब कुल 6.480 लीटर किमती 2880 रू. को रखने के संबंध नोटीस देने पर लिखीत में कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया । शराब को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी शंभू लाल देवांगन को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती, सउनि शंकर लाल साहू आर महेश सिदार, वेश कुमार जाटवर व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा