गणेश की रिटायरमेंट सेरेमनी– दशको तब सेवाएं देने के बाद गणेश हुए नगर पालिका शक्ति से सेवानिवृत्त,प्रदेश की विभिन्न निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का भी दायित्व संभाल चुके हैं गणेश, नगर पालिका ने किया विदाई समारोह का आयोजन, गणेश ने कहा पालिका के मेरे सहयोगियों एवं शहर वासियों का स्नेह सदैव रखूंगा याद




गणेश की रिटायरमेंट सेरेमनी– दशको तब सेवाएं देने के बाद गणेश हुए नगर पालिका शक्ति से सेवानिवृत्त,प्रदेश की विभिन्न निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का भी दायित्व संभाल चुके हैं गणेश, नगर पालिका ने किया विदाई समारोह का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नगर पालिका परिषद शक्ति में दशकों पूर्व अपनी सेवाएं प्रारंभ करने वाले सहायक ग्रेड- 3 गणेश यादव 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गए तथा गणेश यादव विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई नगर पंचायतो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके थे, तथा नगर पालिका शक्ति में वे वर्तमान में सेवाएं दे रहे थे तथा उनकी मिलनसारिता एवं कार्यशैली से जहां लोग उनकी प्रशंसा करते थे तो वही नगर पालिका में कार्य करते हुए वे एक परिवार की तरह पालिका में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अपना व्यवहार रखते थे
31 अगस्त को उनकी सेवानिवृत्ति पर नगर पालिका सभागार शक्ति में उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, गणेश यादव सहायक ग्रेड 2 का सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह नगर पालिका के सभाकक्ष में किया गया विदाई समारोह के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया तथा कहा कि इनकी सेवाएं नगरपालिका के लिए अविस्मरणीय रहेगी, जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय रामचंद्र, भाई महबूब, ठेकेदार मुकेश अग्रवाल, मोहन देवांगन,मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, सब इंजीनियर शैलेंद्र पटेल,कर्मचारी रुक्मणी अग्रवाल, रोशन देवांगन,कु केसरी द्विवेदी, इब्राहिम खान, विजय सोनवानी ,राधे, सतीश, छोटू, राम भरोस यादव, वासु चौबे आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे




