छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

08 अगस्त को पोरथा में हुआ सोनार समाज का जिला स्तरीय सावन महोत्सव एवं सह परिचय सम्मेलन, समाज बंधुओं में दिखा उत्साह, जिला अध्यक्ष विद्या शंकर सोनी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं

<em>08 अगस्त को पोरथा में हुआ सोनार समाज का जिला स्तरीय सावन महोत्सव एवं सह परिचय सम्मेलन, समाज बंधुओं में दिखा उत्साह, जिला अध्यक्ष विद्या शंकर सोनी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं</em> Console Corptech
सोनार समाज का 8 अगस्त को संपन्न सावन महोत्सव एवं परिचय सम्मेलन

08 अगस्त को पोरथा में हुआ सोनार समाज का जिला स्तरीय सावन महोत्सव एवं सह परिचय सम्मेलन, समाज बंधुओं में दिखा उत्साह, जिला अध्यक्ष विद्या शंकर सोनी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सोनार समाज सक्ति ने 8 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय सावन महोत्सव सह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज के लोगो ने रुद्राभिषेक किया ततपश्चात सरस्वती वंदना एवम राजकीय गीत का गायन मालती सोनी एवम चिरागनी सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया

सोनार समाज के जिलाध्यक्ष विद्याशंकर सोनी ने अपने उदबोधन में समिति के गठन एवम उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि हमे व्यक्तिगत हित को छोड़कर समाजिक हित मे कार्य करना है तथा समाज के कमजोर लोगो की मदद सबको मिलकर करना है औऱ यही समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,गायन,नृत्य,मेहदी कला आदि खेलो का आयोजन किया गया।उक्त खेलो के विजेताओं को समिति की ओर से मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।सभी आगुन्तको के लिये चाय नास्ता एवम भोजन की व्यवस्था किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश्वर सोनी,चोखेलाल सोनी,सन्तोष सोनी,एवम समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव विजय कुमार सोनी ने किया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button