TL की मीटिंग में कलेक्टर तोपनो ने कहा- धान खरीदी में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही, मंगलवार को टीएल की मीटिंग में धान खरीदी को लेकर अफसरो को दिए गए निर्देश, जन दर्शन में तोपनों ने सुनी समस्याएं, अवैध धान परिवहन को लेकर प्रशासन ने करी फिर कारवाई, जिले में 6 स्थानो पर प्रशासन की हुई कार्रवाई




TL की मीटिंग में कलेक्टर तोपनो ने कहा- धान खरीदी में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही, मंगलवार को टीएल की मीटिंग में धान खरीदी को लेकर अफसरो को दिए गए निर्देश, जन दर्शन में तोपनों ने सुनी समस्याएं, अवैध धान परिवहन को लेकर प्रशासन ने करी फिर कारवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि धान खरीदी की अंतिम अवधि में अधिकारी कर्मचारी द्वारा की गई लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बिना पूर्व सूचना अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़े जाने के संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पी वी एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री करने के भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोचियों-बिचौलियों द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध धान खपाने के प्रयास पर कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही धान की किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अंतिम धान खरीदी तिथि तक गंभीरता के साथ इस कार्य को करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ऑनलाइन जारी किए गए टोकन का अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन करने, छोटे एवं सीमांत किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदी सुनिश्चित करने तथा रकबा समर्पण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी ढंग से कार्य करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में डी.एफ.ओ. हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 17 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रीवापली निवासी श्री श्याम कुमार उरांव ने विकलांगता के आधार पर जिला सक्ती के किसी भी विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति तथा विकलांग पेंशन दिलाए जाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम मसानिया कला निवासी श्री संजय कुमार लहरे ने छात्रावास मसानिया कला में स्वीपर द्वारा बच्चों से कार्य करवाए जाने तथा स्वीपर द्वारा कामचोरी करने के शिकायत के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम डोड़की निवासी श्री सरोज गबेल ने निजी भूमि में 11 केवी का खंबा हटाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम डोंगिया निवासी श्री जीवनलाल गबेल ने टोकन काटने में हो रही समस्या के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम भातमहुल निवासी श्री भोजराम जायसवाल ने रकबा समर्पण हटाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम घिवरा निवासी श्री गेंदराम कश्यप ने धान विक्रय हेतु स्वयं के नाम पर पंजीयन कराकर धान विक्रय करने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी श्री हेमंत कुमार साहू ने उनकी जमीन गौरी बाई के नाम पर पंजीयन हो गया है उसे अपने नाम पर सुधार कराने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कटेकोनी बड़े निवासी श्री पंकज कुमार पटेल एवं समस्त ग्रामवासियों ने बेजा कब्जा हटाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
सुगम एवं पारदर्शी धान विक्रय व्यवस्था से किसान पुष्पेंद्र पटेल हुए खुश
सक्ती-सक्ती जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ निरंतर जारी है। साथ ही कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले के ग्राम मोहंदी कला निवासी किसान श्री पुष्पेंद्र पटेल ने उपार्जन केन्द्र मोहंदी कला में 103.60 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक विक्रय किया। श्री पटेल लगभग 7 एकड़ भूमि पर खेती करते हैं और किसान श्री पटेल ने शासन-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उपार्जन केन्द्र में धान की आर्द्रता की समय पर जांच की गई तथा पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया गया। धान तौलाई, सिलाई एवं स्टेकिंग के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध थे, जिससे उनका धान बिना किसी विलंब के खरीदा गया। उन्होंने बताया कि केन्द्र में किसानों के लिए बैठक, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था है। शासन द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की व्यवस्था से खेती अब किसानों के लिए अधिक लाभकारी बन गई है। उन्होंने बताया कि अब ‘तुंहर टोकन’ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी घर बैठे ही धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त हो जाता है। पूर्व में टोकन लेने के लिए सोसायटी में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, किंतु अब मोबाइल ऐप ने यह प्रक्रिया सरल बना दी है। श्री पटेल ने किसान हितैषी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही
सक्ती-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा श्री विनय कश्यप के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 02:30 बजे तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम केनाभाठा में एक ट्रक के माध्यम से धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जांच दल द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में लगभग 600 बोरी (करीब 250 क्विंटल) धान लोड पाया गया। वाहन चालक द्वारा धान के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ट्रक को अवैध धान परिवहन के प्रकरण में जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार डभरा श्री मनमोहन प्रताप सिंह, पटवारी श्री हरमेन्द्र वारे, श्री देव कश्यप, श्री राजेंद्र चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। इसी क्रम में तहसील बाराद्वार अंतर्गत बाराद्वार क्षेत्र में तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा 120 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वहीं ग्राम मुरलीडीह में लगभग 43 बोरी धान का अवैध परिवहन पाए जाने पर वाहन को जब्त कर थाना जैजैपुर में सुपुर्द किया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अवधि के दौरान अवैध परिवहन एवं भंडारण के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी
आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
सक्ती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सकराली निवासी मृतक स्व. श्री संजय खूंटे को नहर के पानी में डुबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती अंजनी खूंटे, पति स्व. श्री संजय खूंटे को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 311597.04 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी
सक्ती-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महाअभियान जारी है। जिसके तहत समर्थन मूल्य पर जिले में अब तक 311597.04 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी के लिए 126 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक धान खरीदी केन्द्र अकलसरा में 2589.08 मेट्रिक टन, अड़भार में 2599.76 मेट्रिक टन, ढीमानी में 945.72 मेट्रिक टन, बुंदेली में 1550.56 मेट्रिक टन, बंदोरा में 1448.60 मेट्रिक टन, अमलडीहा में 4716.12 मेट्रिक टन, असौंदा में 1330.20 मेट्रिक टन, नन्दौर खुर्द में 2084.44 मेट्रिक टन सहित अन्य धान उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन किया गया है।
धान खरीदी केंद्रों में आज कटा 3027 टोकन
सक्ती-जिला सक्ती में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गया है। जिला सक्ती में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को धान खरीदी हेतु जिले के 126 उपार्जन केन्द्रों में 3027 टोकन जारी हुआ है। जिसमें 16085.96 मेट्रिक टन धान खरीदी होना है। आज दिनांक को शाम 05 बजे तक जिला के उपार्जन केन्द्रों में कुल 9947.92 मेट्रिक टन धान खरीदी हुआ है। जिले में अब तक कुल 311597.04 मेट्रिक टन धान खरीदी हुआ है। राज्य के किसानों से धान की नगद व लिंकिंग में खरीदी 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा।








