क्रांति कुमार कॉलेज में 12 जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती पर हुआ युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य भी रहे मौजूद, जिला संगठन संगठक प्रो. सोमेश घिटोर्डे ने कहा- स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के हैं आदर्श




क्रांति कुमार कॉलेज में 12 जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती पर हुआ युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर “युवा दिवस” का हुआ आयोजन । राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेई, कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविन्द्र कौर चौबे शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती के तत्वाधान में आज युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सक्ती ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलना है और अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसको प्राप्त करने तक अथक अनवरत प्रयास करते रहना है । प्रो डॉ शकुंतला राज ने ने कहा कि आप सभी युवा है आपके लिए कोई कार्य असंभव नहीं है बस सही दिशा में आपको प्रयास करना है ।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने युवा दिवस पर युवाओं को एक शपथ दिलाया कि हम सब अपने देश समाज और मानवता के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे । स्वयं सेवकों में प्रिया मैत्री,संध्या चौहान,सत्येंद्र बरेठ, दीपिका गोंड,हीना राठौर,ने युवा दिवस पर वीडियो के माध्यम से शुभकामना संदेश और युवाओं के कर्तव्य का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रो एस अनंत प्रो ललित सिंह प्रो ऋतु पटेल प्रो यज्ञ राठिया प्रो डॉ महेंद्र यादव,सहित स्टाफ और छात्र छात्राएं शामिल हुए।





