एसपी साहब के निर्देश में बाराद्वार थाने में हुआ चलित थाने का आयोजन, टी आई नरेंद्र यादव भी रहे उपस्थित, डभरा थाने अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने पर 30000/-रुपये का जुर्माना, जिले में चालू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह, एडिशनल एसपी पटेल सहित सभी थाना प्रभारी सक्रियता से दे रहे योगदान




एसपी साहब के निर्देश में बाराद्वार थाने में हुआ चलित थाने का आयोजन, टी आई नरेंद्र यादव भी रहे उपस्थित, डभरा थाने अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने पर 30000/-रुपये का जुर्माना
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की आज
सक्ती- दिनांक 12.01.2026 को श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में थाना बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवा में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना दौरान निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी बाराद्वार एवं थाना के अन्य स्टाफ तथा ग्राम छीतापंडरिया, दर्राभाटा , खम्हारिया सरपंच, ग्राम तलवा महिला कमांडो ग्राम तलवा के लगभग 150 आमजनों एवं छात्र-छात्राओं चलित थाना में सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय शक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों की जानकारी एवं नशा मुक्ति के संबंध में मुख्य बातें बताएं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों से बचने हेतु सावधानी अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाना/साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया गया।इसी क्रम में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज गति से वाहन न चलाना तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना न केवल कानूनी दायित्व है बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।नशा मुक्ति विषय पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशा समाज एवं युवाओं के भविष्य के लिए घातक है।युवाओं से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। नशा उन्मूलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों/छात्रों को जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी से कानून का पालन करने एवं सुरक्षित, नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई
डभरा थाने ने किया शराब पीकर चलने वाले वाहन चालक पर ₹30000/-रुपये का जुर्माना
सक्ती-जिला सक्ती पुलिस ने दिनांक 12.01.2026 शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर 30000/- रूपये जुर्माना किया है,श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सक्ती के मार्गदर्शन में जिला सक्ति क्षेत्र अन्तर्गत दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिये की जा रही पहल के परिपालन में यातायात प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो तथा यातायात मे पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियो द्वारा जिले में वाहनों की सघन चेकिंग कर ब्रिथ ऐनेलाईजर यंत्र से वाहन चालको की चेकिंग कर शराब सेवन कर वाहन चालको एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कड़ी कार्यवाही की जा रही है,दिनॉक 10.01.2026 को यातायात पुलिस सक्ती द्वारा कंचनपुर मेन रोड एनएच 49 में वाहन क्रमांक सीजी 08 एएल 1400 चालक राजेन्द्र यादव पिता छिन्गी यादव उम्र 36 साल साकिन कुमेट थाना सुपोल (बिहार), वाहन क्रमांक सीजी 13 बीए 1328 चालक अरविंद भास्कर पिता प्रकाश भास्कर उम्र 25 साल साकिन घिवरा थाना डभरा (छ.ग.) एवं वाहन कमांक आरजे. 17 जीबी 0838 चालक धर्मेन्द्र यादव पिता श्री नारायण यादव उम्र 33 साल साकिन रेहली थाना रेहली जिला सागर (म.प्र.) को रोका गया ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक किया गया जो शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर पंचनामा तैयार कर, वाहनो को मौके पर जप्ती कर चालको का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया जाकर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सक्ती न्यायालय में पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा चालको को धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10000-10000-10000/- रूपये (कुल 30000/- तीस हजार रूपये) के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
शक्ति जिला पुलिस ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
सक्ती- पुलिस जिला शक्ति में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सभी स्कूल वाहन चालकों एवं मालवाहक चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया,पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज यातायात पुलिस सक्ती एवं स्वास्थ्य विभाग शासकीय अस्पताल सक्ती के सहयोग से विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी आशीष राठौर, एस. के. थवाईत, वाई. एस. सोनी एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा स्कूल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके,शिविर के दौरान वाहन चालकों की आंखों की जांच, एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा आवश्यकतानुसार चश्मा बनवाने हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने भाग लिया,स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित वाहन चालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, थकान की स्थिति में वाहन न चलाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के संबंध में विस्तार से समझाइश दी गई, सक्ती पुलिस द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
डभरा पुलिस ने करी अवैध महुआ शराब की जब्ती
सक्ती-दिनांक: 12.01.2026थाना डभरा, जिला सक्ती (छ.ग.)
06 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध डभरा पुलिस की कार्यवाही हुई है,डभरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी एवं बरामद सामग्री:युवराज कुमार लहरे पिता गुरु प्रसाद लहरे उम्र 27 साल साल ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा,02 बरामद: 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रु. ,03 घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकल कीमती 35000 रु.,घटना का विवरण:श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) हो रहे अवैध जुआ सट्टा शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु विशेष मुखबिर तैनात किए गए थे। दिनांक 12.01.2026 को सूचना प्राप्त हुई:सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रु. घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकल कीमती 35000 रु. को जब्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/2026 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 12.01.2026 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया गया,कार्यवाही में विशेष योगदान देने वाले अधिकारीगण: स उ नि. एच.एन. ताम्रकार आरक्षक एकेश्वर चंद्रा, राजेश धीरहे,डभरा पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध उसकी कड़ी निगरानी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।










