शक्ति जिले में 12 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराई व्याख्याता प्राचार्य संघ एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने, जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को सौपा गया ज्ञापन, शासन ने कहा- मोबाइल में करो ऐप डाउनलोड,संघ बता रहा ऐप डाउनलोड में समस्याएं


स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराई व्याख्याता प्राचार्य संघ एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने, जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को सौपा गया ज्ञापन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर कर्मचारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है, तथा शक्ति जिले की जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी को संघ के द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया है, व्याख्याता-प्राचार्य संघ जिला-सक्ती (छ.ग.) कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सक्ती पंजी.क्र. 122202017067 के अधीन संघ ने जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जायसवाल,जिला सचिव राजेश मनहर के नेतृत्व में 12 जनवरी को सचिव छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर (छ.ग.) एवम. संचालक, एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर (छ.ग.) को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए शिक्षको के निजी मोबाईल में VSK-APP डाउनलोड कर उपस्थिति दर्ज करने आदेश के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई है, संघ के द्वारा प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश क्र. GENS-21/1365/2025/20-तीन नवा रायपुर दिनांक 19.12.2025 एवम कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती जिला सक्ती के आदेश क्र.7863 / विद्या/2025-26 सक्ती दिनांक 05.01.2026 के तहत शिक्षको के निजी मोबाईल में VSK-APP डाउनलोड कर उपस्थिति दर्ज करने हेतु आदेशित किया गया है जिस पर हमे गंभीर आपत्ति है।विनम्रतापूर्वक आपका ध्यान निम्न बिन्दूओ की ओर आकृष्ट कराना चाहते है
संघ ने बताई तकनीकी समस्याएं
01- निजता का उल्लंघन एवं डेटा सुरक्षा- मोबाईल फोन शिक्षको की निजी संपत्ति है जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, फोटोग्राप्स, सम्पर्क नम्बर एवं बैकिंग संबंधी एप्स होते है। VSK-APP मोबाईल के कई संवेदनशील फीचर्स जैसे (गैलरी, कान्टेक्ट नंबर, लोकेशन) का एक्सेस मांगता है। हम शिक्षको को भय है कि इससे हमारी व्यक्तिगत डेटा लीक हो सकती है, जो हमारी निजता के अधिकार का हनन है।
02-साइबर सुरक्षा का जोखिम- वर्तमान में साइबर अपराध और बैंक फाड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। किसी भी अपरिचित या असुरक्षित शासकीय/गैर-शासकीय एप्प के माध्यम से मोबाईल डेटा लीक होने पर हमारी बैंक खातों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। यदि इस VSK-APP से डेटा लीक या आर्थिक क्षति होती है तो उसकी विभागीय जिम्मेदारी स्पष्ट नही है।
03. नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्या- जिले के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्रो में नेटवर्क की समस्या रहती है। एप्स के माध्यम से उपस्थिति दर्ज ना हो पाने की स्थिति में तकनीकी विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।
04- एंड्रॉयड मोबाईल की उपलब्धता- जिले में अनेक शिक्षक ऐसे है जिनके पास एंड्रॉयड मोबाईल नहीं है अथवा वे तकनीकी रूप से एप्स का उपयोग करने में सक्षम नहीं है।
*संघ द्वारा प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि सक्ती जिले के शिक्षक समुदाय विभाग का सहयोग करने के लिए तैयार है किन्तु अपनी निजी सुरक्षा की कीमत पर नहीं।शासकीय कार्य हेतु निजी संसाधन का उपयोग कराना ना तो तर्क संगत है और ना ही व्यावहारिक है। यदि शासन को आनलाईन उपस्थिति प्रणाली लागु करनी है तो प्रत्येक विद्यालय में बायोमीट्रिक अथवा शासकीय उपकरण उपलब्ध कराया जाय। शिक्षको द्वारा VSK-APP डाउनलोड कर उपस्थिति दर्ज करने में असमर्थता के कारण किसी भी शिक्षक के उपर अनुचित प्रशासनिक दवाब ना बनाया जावे एवं किसी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही ना की जावे।



