नहीं रहे वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल सिंघानिया, 12 जनवरी को दोपहर 3:00 होगा अंतिम संस्कार, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि


नहीं रहे मुरारी लाल सिंघानिया, 12 जनवरी को दोपहर 3:00 होगा अंतिम संस्कार, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अग्रवाल सभा दर्री जमनीपाली के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी मुरारी लाल जी सिंघानिया का आज दिनांक 12 जनवरी 2026 दिन- सोमवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे श्री गोविंद सिंघानिया,श्री सुभाष सिंघानिया,श्री राजू सिंघानिया,श्री रमेश सिंघानिया एवं श्री मुकेश सिंघानिया (सी.ए.) के पूज्य पिताजी थे। उनका देहावसान समाज एवं परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 12/01/2026 दिन-सोमवार को दोपहर 3:00 बजे,मुक्तिधाम,ढेलवाडीह में किया जाएगा। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए तथा उनके निधन पर अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे मोक्षगामी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



