शक्ति के प्रतिष्ठित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन समिति के निर्वाचन संपन्न, नितेश वर्मा को मिली सचिव की जिम्मेदारी, नितेश ने कहा- नए सत्र से शक्ति में प्रारंभ होगा सीबीएसई का विश्व स्तर का सर्व सुविधायुक्त उच्च स्तरीय विद्यालय




शक्ति के प्रतिष्ठित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन समिति के निर्वाचन संपन्न, नितेश वर्मा को मिली सचिव की जिम्मेदारी, नितेश ने कहा- नए सत्र से शक्ति में प्रारंभ होगा सीबीएसई का विश्व स्तर का सर्व सुविधायुक्त उच्च स्तरीय विद्यालय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के 10 को पुराने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन करने वाली आंग्ल भाषा प्रचार शिक्षण समिति का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ है, तथा विश्व निर्वाचन में प्रबंधन समिति के एन.एस. परिहार अध्यक्ष व नितेश वर्मा बने सचिव चुने गए हैं तथा समिति के नवनिर्वाचित सचिव नितेश वर्मा ने कहा है कि समिति की नई पहल के तहत ग्राम-मरकामगोढ़ी में नए सत्र से वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला सीबीएसई (CBSE) स्कूल प्रारंभ किया जाएगा,साथ ही यह नवीन कार्यकारिणी सन-1981 से संचालित एम.एल. जैन स्कूल की उपलब्धियों को और विस्तार देगी
स्थानीय आंग्ल भाषा प्रचार शिक्षण समिति की त्रिवार्षिक आमसभा और सदस्यों की बैठक गरिमामय माहौल में संपन्न हुई। सभा की कार्यवाही में प्रबंधकारिणी समिति का गठन चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से होना प्रस्तावित था, किंतु बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की आम राय और आपसी सामंजस्य से चुनाव की कार्यवाही ‘सर्वसहमति’ से संपन्न हुई।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्य श्री एन.एस. परिहार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। साथ ही नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष: श्री एन.एस. परिहार,उपाध्यक्ष: श्री मदनमोहन शर्मा,उपाध्यक्ष: श्री दिग्विजय सिंह,सचिव: श्री नितेश वर्मा,सह-सचिव: श्री आशीष सेवक,सह-सचिव: श्री परमेश्वर जायसवाल, कोषाध्यक्ष: श्री हरमहेन्द्र सिंह, सदस्य: श्री सुभाषचंद्र वर्ग,सदस्य: श्री रामअवतार अग्रवाल,सदस्य: श्री ओमप्रकाश गवेल एवम सदस्य: श्रीमती अनुसुईया आर्या निर्वाचित हुए हैं,नए निर्वाचन के बाद एक वेट वार्ता में समिति के सचिव नितेश वर्मा ने बताया आगामी सत्र में वर्ल्ड क्लास स्कूल की सौगात मिलेगी तथा आंग्ल भाषा प्रचार शिक्षण समिति पिछले चार दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। समिति के अंतर्गत नगर का प्रतिष्ठित सीजी बोर्ड विद्यालय, एम.एल. जैन हायर सेकेंडरी स्कूल, वर्ष 1981 से निरंतर संचालित है, जिसने सक्ती में शिक्षा की मजबूत नींव रखी है।समिति अब शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए एक नई उपलब्धि जोड़ने जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र 2025-26 से सक्ती के समीप ग्राम मरकामगोढ़ी में एक नए सीबीएसई (CBSE) स्कूल की स्थापना की जा रही है। यह विद्यालय वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर (अधोसंरचना), बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक खेल सुविधाओं (Sports Facilities) से सुसज्जित होगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिल सकेगा,बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और संस्था की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया









