श्रुति फाउंडेशन के सदस्यों ने किया तांदुला डेम का भ्रमण, गंगा मैया के दर्शन भी किये सदस्यों ने, संस्थापक अध्यक्ष नीतू के नेतृत्व में पहुंचे सदस्य, श्रुति ने कहा-इस पिकनिक ने संस्था के सदस्यों की हंसी- खुशी के साथ ही आपसी सहयोग को भी किया मजबूत




श्रुति फाउंडेशन के सदस्यों ने किया तांदुला डेम का भ्रमण, गंगा मैया के दर्शन भी किये सदस्यों ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्रुति फाउंडेशन के सदस्यों ने 27 दिसंबर को तांदुला डैम का भ्रमण किया, तथा इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे तथा संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों में इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह रहा तो वही संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यों के साथ यह पिकनिक अनुभव अत्यंत ही सुखद और अविस्मरणीय रहा,इस पावन अवसर पर सिया देवी के दर्शन एवं गंगा मैया के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ,साथ ही आनंद वन तादुला डैम की प्राकृतिक सुंदरता ने हम सभी के मन को बहुत शांति और आनंद दिया एवम श्रुति फाउंडेशन के सदस्यों की इस खुशनुमा यात्रा में साधना चौधरी, प्रीति खरे, मनीषा सोनी, सीमा गुप्ता, श्रुति श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने हँसी–खुशी के पल साझा किए और आपसी सहयोग व स्नेह को और मजबूत किया,ऐसे ही सुखद पल हमारी संस्था की एकता, सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भाव को और अधिक सशक्त बनाते हैं









