महिला जागरण मंडल खरसिया की पहल- 7 दिवसीय श्री रामकृष्ण कथा एवं सत्संग समारोह का होगा भव्य आयोजन, आकर्षक नृत्य नाटिका की झांकियो की भी होगी प्रस्तुति, नव वर्ष पर होगा दादी का महामंगल पाठ


महिला जागरण मंडल खरसिया की पहल- 7 दिवसीय श्री रामकृष्ण कथा एवं सत्संग समारोह का होगा भव्य आयोजन, आकर्षक नृत्य नाटिका की झांकियो की भी होगी प्रस्तुति, नव वर्ष पर होगा दादी का महामंगल पाठ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- धर्म नगरी खरसिया की पावन धरा पर वृंदावन एवं कलकत्ता की आकर्षक नृत्यनाटिका एवं झांकियो के साथ सप्तदिवसीय श्री राम कृष्ण कथा एवं सत्संग समारोह का आयोजन महिला जागरण मंडल खरसिया द्वारा दिनांक- 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक कन्या विवाह भवन खरसिया में किया जा रहा है। जिसमे हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध रामकथा एवं भागवत कथा वाचिका पूज्य शीघ्रता त्रिपाठी जी वृंदावन के श्रीमुख से कथा वाचन किया जावेगा।दिनांक- 28 अगस्त रविवार शाम 4 बजे खरसिया छपरीगंज स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा प्रारंभ होगी जिसमे महिला जागरण मंडल ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने को आमंत्रित किया है। निशान शोभा यात्रा में शामिल भक्तो के लिए यात्रा पश्चात शाम 6 बजे भंडारा की व्यवस्था महिला मंडल द्वारा की गई है। श्रीराम कृष्ण कथा दिनांक- 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगी तथा प्रतिदिन कथा पश्चात शाम 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं प्रसाद आयोजित किया जावेगा।
दिनांक- 03 जनवरी को कथा कार्यक्रम संपन्नता पश्चात 04 जनवरी 2026 को श्री राणी सती दादी का महामंगल पाठ महिला जागरण मंडल के बैनर तले आयोजित है। मंगल पाठ वाचन करने देश की जानी मानी कलाकार सुरभि बिरजुका सूरत का आगमन खरसिया में होने जा रहा है। आयोजक महिला जागरण मंडल खरसिया ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है की सभी कार्यक्रमों में सपरिवार अवश्य पधारें एवं पुण्य के भागी बने



