*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर-रायगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चली चार राउंड गोली, एक की मौत, 3 दिसंबर की सुबह की घटना, गोली कांड की जांच शुरू, गोली चलने से मची स्टेशन में अफ़रा तफरी

बड़ी खबर-रायगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चली चार राउंड गोली, एक की मौत, 3 दिसंबर की सुबह की घटना, गोली कांड की जांच शुरू, गोली चलने से मची स्टेशन में अफ़रा तफरी kshititech
घटना की जानकारी देते अधिकारी

बड़ी खबर-रायगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चली चार राउंड गोली, एक की मौत, 3 दिसंबर की सुबह की घटना, गोली कांड की जांच शुरू

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- जिला मुख्यालय रायगढ़ के रेलवे स्टेशन रायगढ़ के प्लेटफार्म में 3 दिसंबर 2025 दिन- बुधवार की तड़के सुबह 4:00 बजे का एक बड़ी घटना घटित हो गई, आरपीएफ थाने ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक ने प्लेटफार्म ड्यूटी से वापस आए साथी प्रधान आरक्षक के सिर पर गोली मार हत्या कर दी है,आरपीएफ थाने में हुई गोलीकांड से रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी मचा गई है। इधर घटना के बाद थाने को सील कर जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक के एस लादेर को रात्रि पहर में थाने ड्यूटी पर तैनाती की गई थी। जबकि प्लेटफार्म ड्यूटी की जवाबदारी पीके मिश्रा की थी। एवं आज 3 दिसंबर 2025 दिन बुधवार की सुबह 4 बजे के आसपास अहमदाबाद एक्सप्रेस को अटेंड करने के बाद प्रधान आरक्षक मिश्रा अपने साथी कर्मचारी के साथ थाने पंहुचा था। साथी कर्मचारी तो प्लेटफार्म पर ही रुक गया जबकि मिश्रा थाने के भीतर चला गया। बमुश्किल से 10 मिनट ही गुजरे थे कि थाने के भीतर गोली चलने की गूंज से स्टेशन परिसर दहल गया। गोली की आवाज सुनकर थाने पहुंचे लोगो ने देखा कि फर्श पर रक्त रंजित हालत में पीके मिश्रा की लाश ओंधे मुंह पड़ी थी। और प्रधान आरक्षक लादेर गन लिए खड़ा था। माना जा रहा है कि आपसी कहासुनी में तैश में आकर लादेर ने अपने गन से पीके मिश्रा के सिर पर गोली मार दी है। बहरहाल रेलवे पुलिस जीआरपी ने मौके को सील कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह 10 बजे तक रेलवे एसपी समेत अन्य उच्चाअधिकारी पहुंचें, मृतक जांजगीर जिले का रहने वाला जबकि आरोपी प्रधान आरक्षक रीवा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आवेश के आकर प्रधान आरक्षक ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button