*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पटेल का हुआ निधन,गृह ग्राम सिंघनसरा में हुआ अंतिम संस्कार, अधिवक्ता साथियों ने दी श्रद्धांजलि, जिला अधिवक्ता संघ शक्ति ने शोकसभा का भी किया आयोजन

शक्ति के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पटेल का हुआ निधन,गृह ग्राम सिंघनसरा में हुआ अंतिम संस्कार, अधिवक्ता साथियों ने दी श्रद्धांजलि, जिला अधिवक्ता संघ शक्ति ने शोकसभा का भी किया आयोजन kshititech
एडवोकेट्स स्वर्गीय महेश पटेल को श्रद्धांजलि

शक्ति के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पटेल का हुआ निधन,गृह ग्राम सिंघनसरा में हुआ अंतिम संस्कार, अधिवक्ता साथियों ने दी श्रद्धांजलि

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के वरिष्ठ सदस्य महेश पटेल का लखीराम मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, तथा उनका उपचार जारी था एडवोकेट महेश पटेल के निधन पर जहां अधिवक्ता संघ सहित ग्राम वासियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तो वही महेश पटेल मृदुभाषी,मिलनसार प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे,तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए,उनका अंतिम संस्कार आज गृह ग्राम सिंघनसरा के मुक्तिधाम में हुआ, जिसमें परिजनों , ग्रामवासियों के साथ अधिवक्ता संघ शक्ति के सदस्य भी शामिल एडवोकेट महेश पटेल के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक परिवार के न्यायाधीश गण एवं अधिवक्ता बंधुओं ने भगवान से मृतात्मा की शांति एवं सद्गति के लिए दो मिनट मौन धारण कर प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार को इस आघात को सहन करने शक्ति प्रदान करने की कामना की।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button