चन्द्रनाहू चंद्रा समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी- प्रांतीय महासम्मेलन के संयोजक बनाए गए के के चंद्रा,दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने दी संयोजक की जिम्मेदारी, 13- 14 दिसंबर को शक्ति में होगा प्रदेश स्तर का महासम्मेलन, 17 नवंबर को तैयारियो के लिए आयोजित की गई है बैठक




चन्द्रनाहू चंद्रा समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी- प्रांतीय महासम्मेलन के संयोजक बनाए गए के के चंद्रा,दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने दी संयोजक की जिम्मेदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ स्तरीय सर्व कुर्मी समाज का प्रांतीय महा सम्मेलन एवं 23वां कुर्मी संझा का विशिष्ट अधिवेशन आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को सक्ती में आयोजित होने जा रहा है। इस गरिमामयी आयोजन का संयोजक चंद्रनाहु (चंद्रा) समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री कृष्ण कांत चंद्रा को नियुक्त किया गया है।श्री चंद्रा सामाजिक क्षेत्र में एक अनुभवी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं। वे लगभग दो दशक पूर्व चंद्रा समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में ही चंद्रा समाज को पिछड़ा वर्ग (OBC) की सूची में शामिल कराने की दिशा में निर्णायक पहल हुई थी। उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में सामाजिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य सफलता पूर्वक निर्विवाद संपन्न हुए थे। इसी सामाजिक योगदान और संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल ने उन्हें इस प्रांतीय महा सम्मेलन का संयोजक नियुक्त किया है।इस भव्य दो दिवसीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से संबद्ध 29 जातियों के प्रतिनिधि, प्रांतीय अध्यक्ष एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, एकता एवं सर्व कुर्मी समाज की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति के विषयों पर सार्थक विमर्श करना है।कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मिलन अंक’ सामाजिक वार्षिक पत्रिका का विमोचन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के गौरवों को ‘कुर्मी शिखर सम्मान’, ‘युवा प्रतिभा सम्मान’ और ‘कुर्मी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा
नारी शक्ति के नेतृत्व में कलश यात्रा एवं युवा वर्ग द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। साथ ही विदेशों में निवासरत सर्व कुर्मी समाज के सदस्यों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।आयोजन की तैयारी एवं संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विजय बघेल के निर्देशन तथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से की जाएगी।आयोजन समिति की प्रथम बैठक 17 नवम्बर को दोपहर 2 बजे, सक्ती के चंद्रा भवन में होगी। इस बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा तथा विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा। वही महासम्मेलन के संयोजक की जिम्मेदारी मिलने पर कृष्णकांत चंद्रा ने कहा है कि समाज ने जिस विश्वास के साथ उन्हें दायित्व सोपा है,वे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे एवं शक्ति में होने वाला यह सम्मेलन प्रदेश में समाज की मजबूती के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होगा ऐसा उनका प्रयास रहेगा


