अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आम सभा एवं संगोष्ठी 9 एवं 10 नवंबर को बिलासपुर में, देशभर में विकलांगों के कल्याण के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था है अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद


अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आम सभा एवं संगोष्ठी 9 एवं 10 नवंबर को बिलासपुर में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् प्रयास प्रकाशन, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा 25वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन, आमसभा तथा विकलांग विमर्श विषयक 18वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 9 एवं 10 नवम्बर 2025 को गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड से कोनी बाई पास, मोपका, बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजित किया गया है उपरोक्त जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि 9 एवं 10 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस दिनांक : 09 नवम्बर 2025, रविवार को सुबह 10.30 बजे से उद्घाटन एवं राष्ट्रीय अधिवेशन, आमसभा,दोप. 1.30 से 2.30 बजे तक दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक विकलांग-विमर्श विषयक : राष्ट्रीय संगोष्ठी (तकनीकी सत्र) शोधपत्र-प्रस्तुति एवं शाम 5:45 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक विकलांग परक कवि-सम्मेलन का कार्यक्रम होगा तथा द्वितीय दिवसदिनांक : 10 नवम्बर 2025, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक विकलांग-विमर्श: राष्ट्रीय संगोष्ठी (तकनीकी सत्र) तथा दोप. 2.30 से सायं 4.30 बजे तक समापन सत्र होगा,आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं बाहर से आने वाले आगंतुक सदस्यों के आवास की व्यवस्था बैठक स्थल पर ही रखी गई है, तथा दो दिवसीय आयोजन के दौरान आने वाले सदस्यों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी परिसर में ही की गई है, कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ. विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अ.भा.वि.चे.परिषद् एवम निदेशक – प्रयास प्रकाशन, बिलासपुर मो.: 9229879898,
राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद मो.: 9752282222 एवममदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् मो.: 9425536246 अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद्, बिलासपुर (छ.ग.) प्रयास प्रकाशन, बिलासपुर (छ.ग.) से संपर्क कर सकते हैं एवं अपने आगमन की भी सूचना दे सकते हैं


