*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति

IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति कलेक्टर की समय सीमा बैठक
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति कलेक्टर का जन दर्शन कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति के राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार अपनी प्रस्तुति देते हुए

कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 8 मार्च को तुर्रीधाम से सामुदायिक भवन सक्ती तक आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर द्वारा तुर्रीधाम से सामुदायिक भवन सक्ती तक रास्ते में आने वाले मंदिरों, जैतखाम, अटल चौक आदि स्थलों पर माल्यार्पण की व्यवस्था, मेडिकल टीम, पेयजल, चिन्हांकित स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, टेंट, माइक आदि आवश्यक व्यस्थाए सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा आश्रम छात्रावासो का समय पर निरीक्षण करने, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रितेश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ति-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी श्री दुजराम साहू ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी की सरपंच श्रीमती काजल बंजारे ने ग्राम पंचायत हरदी में अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब, देशी शराब एवं अन्य नशीली पदार्थ बेचने एवं निकालने वालो पर रोक लगाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पासीद की सरपंच श्रीमती राधाबाई गोड़ ने ग्राम पंचायत पासीद में अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री तथा जुआ पर रोक लगाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम आमापाली निवासी श्री मसत राम साहू ने एग्रीस्टेक पंजीयन में निजी भूमि को किसी अनजान व्यक्ति के नाम पंजीयन हो गया है उसे सुधरवाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम हरेठी निवासी श्रीमती रामकली पटेल ने भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने तथा प्रधानमंत्री आवास बनवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम हरेठी निवासी श्रीमती परमेश्वरी पटेल ने भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने तथा प्रधानमंत्री आवास बनवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम हरेठी निवासी श्रीमती पुर्णिमा यादव ने भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम करही निवासी श्री राधेश्याम साहू, सेवक राम साहू एवं समस्त ग्रामवासियों ने साहू समाज भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम अड़भार निवासी श्री बट्टू लाल लहरें ने अपने जमीन का एग्रीस्टेक पंजीयन कैरी फॉरवर्ड नहीं होने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम बड़े रबेली निवासी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, फिरत साहू और मुकेश चंद्रा ने ग्राम पंचायत बड़े रबेली में प्रस्तावित नवीन शराब दुकान बंद करवाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ी खुर्द निवासी श्री रामनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ी खुर्द निवासी श्री जनक राम टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम घिवरा, देवरघटा निवासी श्रीमती रुकमत बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम घिवरा, देवरघटा निवासी श्रीमती भोज बाई गोड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम घिवरा, देवरघटा निवासी श्रीमती दशोदा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

राज्योत्सव समारोह 2025 में संस्कृति, संगीत और उत्साह का दिखा अदभूत संगम,राज्योत्सव समारोह के तीसरे दिन विज्ञान नाटिका, भरतनाट्यम, छत्तीसगढ़ी नृत्य, बस्तरिया नृत्य सहित विविध कलाओं ने मोह लिया लोगो का मन,नवगठित सक्ती जिले में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ राज्योत्सव समारोह का हुआ समापन,तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह में स्थानीय कलाकारों ने दी आकर्षक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

सक्ति-पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा इस वर्ष को रजत वर्ष के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके लिए नवगठित जिला सक्ती में भी 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव समरोह-2025 का भव्य आयोजन किया गया। नवगठित सक्ती जिले में तीन दिवसाीय राज्योत्सव समारोह का पूरे उत्साह और उल्लास के साथ आज समापन किया गया। राज्योत्सव समारोह के तीसरे और अंतिम दिन आज विज्ञान नाटिका, भरतनाट्यम, छत्तीसगढ़ी नृत्य, बस्तरिया नृत्य, क्राके गायन सहित विविध कलाओं का वृहद संगम देखने को मिला जिसने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। इस आयोजन में जिलेवासियों को मंच पर क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की आकर्षक झलक दिखाई दी। राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन आज जे.बी.डी.ए.व्ही.स्कूल सक्ती द्वारा छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य (खन – खन बैला के घुंघरू), जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती द्वारा भरतनाट्यम (ग्रुप डांस), गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य (हमर सुघर छत्तीसगढ़ नृत्य), अब्दुल वाजिद एवं साथी, अनुनय कांवेंट स्कूल सक्ती द्वारा विज्ञान नाटिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा द्वारा बस्तरिया नृत्य, ज्योति श्रीवास सक्ती द्वारा भरतनाट्यम, नंदनी एवं साथी, परसदाखुर्द द्वारा कृष्ण राधा के जीवन एवं प्रेम के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण – जोहार लेबे, डा.उत्तम कुमार गबेल सक्ती द्वारा क्राके गायन, श्री हरीश दुबे सक्ती द्वारा क्राके गायन और श्री अनिल साहू द्वारा आर्केस्ट्रा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपरा को जीवंत कर दिया। लोकनृत्य, गीत-संगीत, विज्ञान और पारंपरिक कला से सजे कार्यक्रम ने इस वर्ष आयोजित राज्योत्सव समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। राज्योत्सव समारोह के समापन अवसर पर आज कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री रामनरेश यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पुरुष, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुवे,उल्लेखनीय है कि राज्योत्सव समारोह के प्रथम दिवस 2 नवंबर को कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती द्वारा नृत्य करमा के ताल पर समूह नृत्य, सुश्री विधि सेन गुप्ता द्वारा ओडीसी नृत्य, शासकीय हाई स्कूल ढीमानी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ती द्वारा छत्तीसग़ढ के भुइंया नृत्य, लिटिल फ्लावर स्कूल सक्ती द्वारा कंतारा नृत्य, श्री शिवांश एवं साथी द्वारा शास्त्रीय गायन, मया के संदेश से डॉ. उर्वशी साहू एवं साथी द्वारा कला जत्था और जिमी परिहार मोनी गुड़िया द्वारा एकल गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार राज्योत्सव समारोह के द्वितीय दिवस 3 नवंबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) सक्ती द्वारा सामूहिक नृत्य (गुरु के बानी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी बा. द्वारा समूह नृत्य (बारह मासी छत्तीसगढी नृत्य), कुमारी प्रिशा पिता प्रकाश अग्रवाल द्वारा भरतनाट्यम, परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती द्वारा प्रादेशिक लोक नृत्य, स्वास्तिक गबेल सक्ती द्वारा भरतनाट्यम, डी.व्ही.एस.कोटेतरा द्वारा पंथी नृत्य (गुरु के बानी), श्री नकुल देवांगन सक्ती द्वारा क्राके गायन, श्री सौरभ सिंह पटेल द्वारा बांसुरी वादन, कुमारी बबीता चौहान, गौरमुड़ा सक्ती द्वारा भरथरी लोक गीत, संध्या एवं साथी (शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा) सक्ती द्वारा पंथी नृत्य, ममता दिव्या स्वरागिनी म्यूजिकल ग्रुप बोरदा द्वारा जसजीत, श्री शांति राठिया एवं ग्रुप, देवरी द्वारा मानस गायन, श्री हीराधर बंजारे कुरदा द्वारा आर्केस्ट्रा सुर संगम पैरी झांझर की प्रस्तुति दी गई। पूरे प्रदेश सहित सक्ती जिले मे आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने का एक बेहतर मंच मिला। क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन ने कार्यक्रम स्थल पर पहुचे सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।भाटापारा से आई कवयित्री सुश्री अन्नपूर्णा पवार ने मोर छत्तीसगढ़ महतारी, काल की उर्वरा आदि ओजपूर्ण एकल काव्य पाठ की प्रस्तुति भी दी

IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम
IAS तोपनो साहब के बेहतर मैनेजमेंट ने ऐतिहासिक बना दिया शक्ति के राज्योत्सव को- कलेक्टर तोपनो ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,यूनिटी मार्च की सभी तैयारियां समय पर करे सुनिश्चित- कलेक्टर,कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश, जन दर्शन में भी सुनी कलेक्टर साहब ने समस्याएं, कलेक्ट्रेट मैदान के राज्योत्सव में पहुंची जिले भर की जनता, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कवियित्री अन्नपूर्णा पवार ने भी दी सुंदर प्रस्तुति kshititech
शक्ति जिले में राज्योत्सव का शानदार कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button