गांजे बके अवैध धंधे पर पुलिस का अटैक- बाराद्वार थाने के TI यादव की सक्रियता से गंजा बिक्री करने वाले चार आरोपियों को भेजा गया जेल, TI यादव ने कहा- नशे के अवैध कारोबार पर लगातार जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई, गांजा तस्करों में हड़कप, एडिशनल एसपी हरीश यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई



बाराद्वार थाने के TI यादव की सक्रियता से गंजा बिक्री करने वाले चार आरोपियों को भेजा गया जेल, TI यादव ने कहा- नशे के अवैध कारोबार पर लगातार जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई, गांजा तस्करों में हड़कप, एडिशनल एसपी हरीश यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पुलिस थाना बाराद्वार के 9ल नव पदस्थ टीआई नरेंद्र यादव ने अवैध नशे के कारोबार पर अपने पुलिस उच्च अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर ताड़ बतोड़ कार्रवाई की है,तथा टीआई साहब ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही जहां अवैध शराब बिक्री एवं गंज बिक्री करने वाले आरोपियों को पड़कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किये हैं तो वहीं इसी श्रंखला में दिनांक 26.10.24थाना – बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के अपराध क्रमांक 268/25 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट.के तहत अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 04 आरोपीयो को गिरफतार कर जेल भेजा गया है,जिसमेनाम आरोपी – (1). गुड्डी चन्द्रा पति दाउ लाल चन्द्रा उम्र 40 साल साकिन ओडेकेरा थाना जैजैपुर, जिला सक्ती (छग) (2.) राम प्रसाद चन्द्रा पिता छेडू राम चन्द्रा उम्र 32 साल साकिन अमलीडीह, थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग) (3.) रोकी सिदार पिता गब्बर सिह सिदार उम्र 22 साल साकिन अमलीडीह, थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग) (4) हेमेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता मनमोहन यादव उम्र 38 साल साकिन बाराद्वार, थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) है
घटना का विवरण मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरिश यादव द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को लगातार अवैध गांजा / शराब बिकी एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर थाना प्रभारी बाराद्वार के र के मार्गदर्शन पर दिनांक 26.10.25 को मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी (1.) गुड्डी चन्द्रा पति दाउ लाल चन्द्रा उम्र 40 साल साकिन ओडेकेरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ०ग०) के कब्जे से एक लाल पीले रंग के थैला के अंदर रखे 4 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 36000 / रुपये (2). राम प्रसाद चन्द्रा पिता छेडू राम चन्द्रा उम्र 32 साल साकिन साकिन अमलीडीह थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग) के कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर रखे 4 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 36000 / रुपये एवं एक पुरीनी स्तेमाली मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो कीमती 15000/ रुपये (3). रोकी सिदार पिता गब्बर सिह सिदार उम्र 22 साल साकिन अमलीडीह, थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग) के कब्जे से एक खाकी रंग के बैग के अंदर रखे 4 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 36000 / रुपये, (4). हेमेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता मनमोहन यादव उम्र 38 साल साकिन बाराद्वार, थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के कब्जे से एक सफेद नीला रंग के थैला के अंदर रखे 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 18000/ रुपये कुल जुमला कीमती 141000 / रुपये जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर नारकोटिक्स एक्ट का सबूत पाये जाने से आरोपीयो को गिरफतार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक, नरेन्द्र यादव, सउनि यशवन्त राठौर, म.प्र. आर. श्यामा जायसवाल, प्र.आर. देवनारायण चन्द्रा, प्र.आर. मनीष राजपूत, प्र.आर. श्रीकांत सिह सेगर, आर. योगेश राठौर, आर. कंचन सिदार, आर. रामनिवास उरांव, आर. किशोर सिदार, आर. मिरिश साहू का विशेष योगदान रहा


